'टॉस से 5 मिनट पहले हमने उसे जानकारी दी थी', राहुल की तारीफ में कप्तान रोहित ने पढ़े कसीदे, बुमराह को लेकर कहा ये

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

केएल राहुल ने 5 महीने बाद वापसी की.राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ आते ही शतक लगा दिया.राहुल को 5 मिनट पहले बताया गया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में धांसू वापसी की और शतक अपने नाम किया. लेकिन इन सबके बीच अब रोहित ने राहुल को लेकर अहम खुलासा किया है. रोहित ने बताया कि, राहुल को हमने टॉस से 5 मिनट पहले बताया कि वो प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं. रोहित ने आगे राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि, वो मानसिक तौर पर बेहद मजबूत दिखे. बता दें कि भारत ने सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से मात दी. ये अब तक की भारत की वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है.

 

विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट गंवाकर 356 रन ठोके थे. कोहली ने 94 गेंद पर नाबाद 122 रन ठोके. जबिक राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. राहुल 5 महीने बाद चोट से वापसी कर रहे थे. ऐसे में टीम के लिए उन्होंने बेहद अहम रन बनाए.

 

विराट और राहुल को जाता है पूरा श्रेय


पोस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, विराट ने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया वो कमाल की थी. वहीं राहुल चोट से वापसी कर रहे थे और टॉस से 5 मिनट पहले ही हमने उन्हें जानकारी दी थी कि वो खेल रहे हैं. हमने उन्हें कह दिया था कि तैयार हो जाओ. ऐसे में राहुल का माइंडसेट दर्शाता है कि वो कितने मजबूत हैं. बता दें कि मैच में रोहित और गिल ने टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी थी और दोनों ने अर्धशतक भी बनाया था.

 

रोहित ने आगे कहा कि, हमने मैच के दिन से ही पकड़ बनाकर रखी थी. हमने जब शुरुआत की तब हमें पता था कि विकेट अच्छी है. कोहली और राहुल को पता था कि उन्हें समय बिताना होगा. रोहित ने जसप्रीत बुमराह पर भी बयान दिया और कहा कि, वो मैदान पर अच्छे दिखे. उन्होंने दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवाया. पिछले 8-10 महीने से वो काफी मेहनत कर रहे हैं. बुमराह सिर्फ 27 के हैं, ऐसे में उन्हें अभी और खेलना है.

 

बता दें कि राहुल और विराट के शतक के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से पाकिस्तान को पूरी तरह नचा दिया और इस तरह भारत ने 228 रन से बड़ी जीत हासिल की. कुलदीप ने 5 विकेट अपने नाम किए. भारत एशिया कप 2023 सुपर 4 के प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच चुका है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: मैच के बाद बोले विराट कोहली, 15 सालों में पहली बार मेरे साथ हुआ ऐसा, राहुल के आलोचकों पर भी बरसे

IND vs PAK : विराट कोहली और राहुल के शतकों के बाद कुलदीप के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, 228 रन से टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share