Ind vs Aus, 2nd T20I : टीम इंडिया में कौन है 'डांडिया किंग', जीत के बाद चहल ने किया खुलासा

टीम इंडिया (India Vs Australia) ने नागपुर में बारिश के चलते 8-8 ओवर के मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (India Vs Australia) ने नागपुर में बारिश के चलते 8-8 ओवर के मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद डाला. जिसमें भारत की तरफ से बल्लेबाजी में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में गुजरात के अक्षर पटेल ने 2 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों के विकेट उड़ाए. इस तरह मैच के बाद बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए चहल टीवी के वीडियो में युजवेंद्र चहल ने उन्हें टीम इंडिया के 'डांडिया किंग' का नाम दे डाला है.

 

चहल ने वीडियो में अक्षर [पटेल को सबसे पहले 'बापू' पुकारते हुए कहा, "मने इन्हें (अक्षर) डांडिया किंग उपनाम दिया है. डांडिया गुजरात (पटेल के गृहनगर) में प्रसिद्ध है. डांडिया के रूप में वह जिस तरह से विकेट से खेल रहे हैं और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी के चलते विकेट उड़ा रहे हैं. उम्मीद है कि हैदराबाद में भी ऐसा ही चलता रहेगा और सीरीज जीतेंगे."

 

 

 

 

चहल ने आगे अक्षर से पूछा कि क्या आपको लग रहा था कि आज आप स्टेडियम पहुंचेंगे? इस पर अक्षर ने जवाब देते हुए कहा, "जिस तरह से आगे और पीछे ट्रैफिक था, तो मुझे नहीं लग रहा था कि आज हम मैच के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे."

 

वहीं अक्षर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, "कम ओवरों में बल्लेबाज यही सोचता है कि गेंदबाज को टारगेट करूंगा. लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप अपनी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं तो सही रहेगा. मैं कभी नहीं सोचता कि बल्लेबाज यहां मारेगा या वहां मारेगा. मैं वैसे ही गेंदबाजी करता हूं जैसा कि मैं करना चाहता हूं.''

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं मैच की बात करें तो अक्षर के दो विकेटों के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से 8 ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बना सकी. जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाए और चार गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की . दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी . जबकि कप्तान रोहित शर्मा के 20 गेंद में नाबाद 46 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share