IND VS AUS: राजकोट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ सिर्फ एक वनडे, केएल राहुल और विराट कोहली कहर बनकर टूटे थे

तीसरे और आखिरी वनडे में हर हाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले पर कब्जा करना चाहेगी. भारत पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत चुका है. आखिरी मैच इंदौर में हुआ था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट मेंराजकोट में पिछली बार हुए वनडे में भारत ने बाजी मारी थीधवन, राहुल और कोहली ने धमाल मचाया था

इंदौर में दूसरे वनडे पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम ने सीरीज पर तो कब्जा कर लिया है लेकिन टीम का पूरा फोकस अब क्लीन स्वीप पर है. जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को अपनी लाज बचाने के लिए हर हाल में आखिरी वनडे जीतना होगा. बुधवार 27 सितंबर को दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच खेला जाएगा. तीसरे वनडे में टीम इंडिया और मजबूत होने वाली है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या की वापसी होने वाली है.

 

राजकोट की पिच बल्लेबाजों को काफी ज्यादा पसंद आती है. अब तक भारत ने इस मैदान पर तीन वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है. ये जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. साल 2020 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर थी और राजकोट वनडे में टीम ने जीत हासिल की थी.

 

शतक से चूके थे धवन

 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में टक्कर हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 1-0 से आगे थे. लेकिन भारत ने कमाल का खेल दिखाते हुए मैच पर कब्जा किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल का खेल दिखाया. रोहित ने 42 और धवन ने 96 रन की पारी खेली. इस तरह दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई. भारत को पहला झटका रोहित के रूप में लगा जब जम्पा ने उन्हें आउट कर दिया.

 

लेकिन धवन का बल्ला हमला करता गया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए लेकिन वो 4 रन से अपने शतक से चूक गए.


विराट और रोहित ने मचाया था धमाल

 

राजकोट की पिच पर विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले ने धमाल मचा दिया था. विराट तीसरे नंबर पर आए थे और राहुल ने मिडिल ऑर्डर में एंट्री की थी. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 गेंद पर 76 रन जोड़े थे. हालांकि कोहली 78 के कुल स्कोर पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. लेकिन राहुल की धांसू बल्लेबाजी चलती रही. इस बल्लेबाज ने 52 गेंद पर 153 की स्ट्राइक रेट से कुल 80 रन ठोके. इस तरह भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए. एडम जमम्पा ने 50 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राहुल रन आउट हुए थे.

 

ऑस्ट्रेलिया को मिली थी हार


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी कड़ी टक्कर दी थी और भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया था. लेकिन पूरी टीम 304 रन पर सिमट गई थी. शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. वहीं स्मिथ और लाबुशेन के बीच 96 रन की साझेदारी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 98 रन की पारी खेली थी जबकि मार्नस लाबुशेन ने 46 रन ठोके थे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: राजकोट वनडे से पहले आधी-अधूरी टीम इंडिया, शुभमन, शार्दुल और अक्षर के बाद ये दो सितारे भी हुए दूर, महज 13 खिलाड़ी बचे

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित-विराट की वापसी, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share