'जादू होने का इंतजार...', अमित मिश्रा के रिटायरमेंट पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का इमोशनल पोस्‍ट

अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में से एक हैं. 162 आईपीएल मैचों में उन्‍होंने 174 विकेट लिए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अमित मिश्रा और गौतम गंभीर

Story Highlights:

अमित मिश्रा ने भारत के लिए 68 मैच खेले हैं.

उन्‍होंने पेशेवर क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है.

स्‍टार भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. उन्‍होंने गुरुवार को इसका ऐलान किया. उनके रिटायरमेंट पर टीम इंडिया के पूर्व कोच और उनकी टीममेट रहे गौतम गंभीर ने एक इमोशनल पोस्‍ट किया. गंभीर ने इंस्‍टाग्राम पर अमित मिश्रा को शानदार करियर के बधाई दी और उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब भी गेंद हाथ में लेते थे तो जादू होने का इंतजार करता था.

148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, स्कॉटलैंड के खिलाफ कनाडा के ओपनर्स ने ये क्या कर दिया

भारत के लिए कुल 68 मैच खेलने वाले अमित मिश्रा का करियर करीब 25 का साल रहा. उन्‍हें अपने करियर के शुरुआती दौर से टीम से पांच साल तक बाहर रहना पड़ा था. इसके बाद 2008 में उन्‍होंने टेस्‍ट और 2009 में वनडे टीम में वापसी की. गंभीर ने अमित मिश्रा ने लिए लिखा-

मिशी, शानदार करियर के लिए बधाई. जब भी आप गेंद उठाते थे, जादू होने का इंतजार करता था.

 

अमित मिश्रा के करियर की बात करें तो उन्‍होंने साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. अपने डेब्‍यू के बाद उन्‍हें करीब पांच साल तक टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा और फिर अनिल कुंबले के चोटिल होने के बाद उनकी क्रिकेट में वापसी हुई और उन्होंने फिर टेस्ट में डेब्‍यू किया. 2008 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने.

अमित मिश्रा का करियर 

अमित मिश्रा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 टेस्‍ट मैच में 76 विकेट, 36 वनडे मैच में 64 विकेट और 10 टी20 मैचों में 16 विकेट है. अमित मिश्रा ने 152 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 535 विकेट लिए. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनके नाम 21 फाइफर है. वही 152 लिस्‍ट ए मैचों में 252 विकेट है. 259 टी20 मैचों में उनके नाम 285 विकेट है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस टाइमिंग की डिटेल्‍स तक, यहां जानें सब कुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share