टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को गोल्फ खेलने के लिए प्रेरित किया है. लेकिन दोनों काफी व्यस्त रहते हैं जिसके चलते उनका गोल्फ खेलना मुश्किल है. युवराज ने कहा कि इससे उन्हें आईपीएल में बैट स्विंग को और बेहतर करने में फायदा मिलेगी. युवराज ने ये भी बताया कि अगर वो पहले भी गोल्फ खेलते तो इंटरनेशनल करियर में वो 3000 रन और जोड़ सकते थे.
ADVERTISEMENT
148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, स्कॉटलैंड के खिलाफ कनाडा के ओपनर्स ने ये क्या कर दिया
फ्री टाइम में गोल्फ खेलें गिल और अभिषेक: युवराज
क्रिकेट करियर पर गोल्फ का क्या इम्पैक्ट पड़ता है, इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एक बार कहा था कि अगर वो अपने करियर के दौरान गोल्फ खेलते तो वो 2000 रन और जोड़ सकते थे. युवराज ने नई दिल्ली में आयोजित IGPL टूर के लॉन्च पर कहा कि, मैंने गिल और अभिषेक को गोल्फ खेलने के लिए प्रेरित किया है. हां मुझे पता है कि समय मिलना बेहद मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि यही सही समय होता है जब आप कुछ गेंदें अटैक कर सकते हो.
युवराज ने आगे कहा कि, अब तो ये उनपर निर्भर करता है कि वो ये खेल खेलते हैं या नहीं. वो सुपरस्टार हैं और ये जानते हैं कि उनके लिए क्या बेहतर है. ये कुछ भी हो सकता है लेकिन अंतिम फैसला उन्हें ही लेना होगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यहां ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कई क्रिकेटर्स हैं जो छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलते हैं. युवराज ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि कोई भी खेल जो आपको आराम देता है, वह शरीर पर कम बोझ डालता है और दिमाग के लिए अधिक लाभकारी होता है. अगर आप गोल्फ की संस्कृति को देखें, खासकर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में तो अधिकांश बेहतरीन क्रिकेटरों ने बहुत कम उम्र से गोल्फ खेला है.''
उन्होंने आगे कहा कि, "आप देखते हैं कि कई खिलाड़ी टूर के दौरान ज्यादा गोल्फ खेलते हैं और क्रिकेट की प्रैक्टिस कम करते हैं. आप तीन दिन में खेल में कुछ बदल नहीं सकते. लेकिन आप कैसे रिकवर करते हैं और खेल के लिए मानसिक रूप से तरोताजा रहते हैं? इसलिए मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है. दुनिया में कोई भी खेल खेलने वाला व्यक्ति, चाहे वह कोई भी खेल हो, उसे गोल्फ खेलना चाहिए क्योंकि यह अंत में उनके खेल में सुधार देखने को मिलेगा.''
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस टाइमिंग की डिटेल्स तक, यहां जानें सब कुछ
ADVERTISEMENT