Exclusive: भारत की करारी हार पर वसीम अकरम का बड़ा बयान, कहा- कोहली-रोहित और राहुल तीनों ही...

लेफ्ट आर्म पेसर्स

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लेफ्ट आर्म पेसर्स भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) को कितना ज्यादा तंग करते हैं इसका नजारा हम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में देख चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से आधी टीम इंडिया को अकेले ही पवेलियन भेज दिया. स्टार्क ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पहले आउट किया और फिर बाद में इस गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और अंत में मोहम्मद सिराज का भी विकेट लिया. इसका नतीजा ये रहा कि घर पर भारत का ये वनडे में चौथा सबसे कम स्कोर था. ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया को लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ दिक्कत आई है. इससे पहले साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी मोहम्मद आमीर ने धांसू स्पेल से टीम इंडिया को हिलाकर रख दिया था और फिर 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. ऐसे में इसी मुद्दे पर स्पोर्ट्स तक ने एक्सक्लूसिव तौर पर पाकिस्तान के लेंजेड्री गेंदबाज वसीम अकरम से बात की जिसमे उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए.

 

रोहित- कोहली के साथ दुनिया का कोई भी बल्लेबाज फंस सकता है: अकरम


वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि, बाएं हाथ के गेंदबाज जिस एंगल से दाहिने हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं उससे रन बनाने में काफी मुश्किलें आती हैं. सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा या केएल राहुल ही नहीं दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने फंस सकता है. बता दें कि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और मैच से पहले हुई बारिश का फायदा उठाते हुए गेंदबाजी चुनी और पूरी टीम इंडिया को 117 रन पर ही ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के आगे 31 रन से ज्यादा कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

 

लेफ्ट आर्म गेंदबाज का एंगल होता है खतरनाक: अकरम


ऐसे में अकरम ने कहा कि, जिस तरह से लेफ्ट आर्म गेंदबाज गेंद फेंकता है उससे किसी भी बल्लेबाज को खेलने में दिक्कत आ सकती है. खासकर तब जब बॉल अंदर की तरफ आती है. वहीं अगर पिच से गेंदबाज को मदद मिलने लगे तो ये बल्लेबाज के लिए और खतरनाक हो जाता है. मैं जब दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला देख रहा था तब मुझे ऐसा लगा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में कोई मैच देख रहा हूं.

 

अकरम ने आगे कहा कि, बारिश भी हुई थी और मैदान पूरा हरा था. मुझे लगा कि, मुकाबला न्यूजीलैंड में हो रहा है. ऐसे में मैदान को इतना बेहतरीन बनाने में ग्राउंड स्टाफ को क्रेडिट जाना चाहिए. ये एक छोटा मैच था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का खेल दिखाया. सीरीज अब बराबरी पर आ गई है. लेकिन मुझे लगता है कि, गेंद उस विकेट पर काफी ज्यादा सीम कर रही थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीजे से रन बनाए लेकिन मैंने सिराज को गेंदबाजी करते देखा तब मुझे लगा कि गेंद दोनों तरफ सीम कर रही है.

 

स्टार्क की तारीफ करते हुए अकरम ने कहा कि, वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं कि स्टार्क की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज भी जीत सकती है. अकरम ने कहा कि, मैं भारतीय क्रिकेट को रेगुलर तौर पर फॉलो नहीं करता हूं.  लेकिन जैसा मैंने कहा कि, मैंने खेल के महान खिलाड़ियों को देखा है जो समय के साथ बेहतर होते जाते हैं. फिलहाल गेंदबाजों के दिन चल रहे हैं और स्टार्क इसमें कमाल कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि वो महान गेंदबाज हैं लेकिन उस दिन उनका दिन था.

 

ये भी पढ़ें:

WPL 2023: ग्रेस हैरिस के धमाके से 3 विकेट से जीती यूपी, RCB और गुजरात को किया टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ्स में एंट्री

'टीम इंडिया में मेरी तरह कोई बल्लेबाजी नहीं करता, जो करता है वो 90-100 से संतुष्ट हो जाता है', सहवाग का बड़ा बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share