INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट देखने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ जाएंगे मोदी, स्टेडियम का कुछ हिस्सा होगा ब्लॉक

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border GavaskarTrophy) का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. इस टेस्ट में वीवीआई मूवमेंट भी देखने को मिलेगा और दोनों देशों के प्रधानमंत्री मैच देखने के लिए आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष एंथनी एल्बनीज टेस्ट के पहले दिन मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. चौथे टेस्ट के पहले दिन दर्शकों की एंट्री भी लिमिटेड रहेगी. स्टेडियम के कुछ हिस्सों को दर्शकों के लिए बंद रखा जाएगा. ऐसा दोनों प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर होगा. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है.अहमदाबाद टेस्ट 9 मार्च से शुरू होना है.

 

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि दो देशों के प्रधानमंत्री मैच देखने आएंगे. इसलिए सुरक्षा कारणों से कुछ सीटों को लॉक रखा जाएगा और ये फैंस के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि जब भी मैच के लिए कोई प्रमुख मेहमान आता है तब ऐसा ही किया जाता है. केवल उन्हीं जगहों को ब्लॉक किया जाएगा जहां उनका मूवमेंट रहेगा. बाकी सीटों के लिए फैंस टिकट ले सकते हैं. टिकट ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी लिए जा सकते हैं.

 

अहमदाबाद टेस्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए अहम

 

अहमदाबाद टेस्ट यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है. भारत भले ही सीरीज में 2-1 से आगे लेकिन उसे अहमदाबाद में जीत चाहिए जिससे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ले. वहीं ऑस्ट्रेलिया नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा. साल 2004 के बाद से वह भारत में न तो कोई टेस्ट सीरीज जीत पाया है और न ही ड्रॉ करा सका है. ऐसे में उसके पास भी सुनहरा मौका है. उसने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को बड़े आराम से जीता था. यहां उसने भारत को सवा दो दिन के अंदर नौ विकेट से पटखनी दी थी.

 

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में साल 2004 के बाद से एक सीरीज में कोई दो टेस्ट नहीं जीते हैं. इस बार उसके पास मौका रहेगा. वहीं भारतीय टीम ने 2012 के बाद से अपनी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है तो वह अपनी साख बचाने की पूरी कोशिश करेगा. इस टेस्ट की पिच पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. अभी तक खेले गए तीनों टेस्ट में पिच स्पिनर्स की मददगार रही है. कहा जा रहा है कि अहमदाबाद की पिच सामान्य रहेगी और गेंदबाज व बल्लेबाज दोनों को मदद मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें

भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पर पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान, 'उसने रिटायर होने का शानदार मौका गंवा दिया'

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद टेस्ट में इस खिलाड़ी के बिना खेलने को होना पड़ेगा मजबूर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share