INDvsAUS Head to Head: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी, कौन है सर्वाधिक रन और विकेट वाला खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी. इसके बाद दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच खेले जाएंगे. सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है. ट्रॉफी का नाम भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे एलन बॉर्डर पर रखा गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों 1947 से आपस में टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन 1996 से इन दोनों की टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कहा जाने लगा. अब जानते हैं दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में कौन आगे रहा है, किसने कितने मैच जीते हैं और रन बनाने व विकेट लेने में किसका नाम सबसे पहले आता है.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 102 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 43 तो भारत ने 30 टेस्ट जीते हैं. एक मुकाबला टाई रहा है और 28 मैच बराबरी पर छूटे. आखिरी टेस्ट जनवरी 2021 में ब्रिस्बेन में खेला गया था जिसे भारत ने तीन विकेट से जीता था. आखिरी पांच टेस्ट की बात की जाए तो भारत ने दो जीते और एक हारा है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कैसा है रिकॉर्ड
1996 से 2021 के बीच दोनों देशों ने 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इनमें से 22 में भारत विजेता रहा है. 19 में ऑस्ट्रेलिया जीता है. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 1996 से 15 बार यह सीरीज हुई है और नौ बार भारत ने ट्रॉफी जीती है. पांच बार कंगारू टीम विजेता बनी है तो एक सीरीज ड्रॉ रही है.

 

भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के सबसे बड़े और सबसे छोटे स्कोर
भारत का सर्वोच्च स्कोर- सात विकेट पर 705 रन (सिडनी, जनवरी 2004) 
भारत का सबसे छोटा स्कोर- 36 रन (एडिलेड, दिसंबर 2020)
ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर- 674 रन (एडिलेड, जनवरी1948)
ऑस्ट्रेलिया का सबसे छोटा स्कोर- 83 रन (मेलबर्न, फरवरी 1981)
भारत का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर- वीवीएस लक्ष्मण, 281 (कोलकाता टेस्ट, मार्च 2001)
ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर- माइकल क्लार्क,  नाबाद 329 (सिडनी, जनवरी 2012)
भारत की तरफ से बेस्ट बॉलिंग (मैच)- हरभजन सिंह, 217 रन पर 15 विकेट (चेन्नई, मार्च 2001)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेस्ट बॉलिंग (मैच)- स्टीव ओ'कीफ, 70 रन पर 12 विकेट (पुणे, फरवरी 2017) 

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज

लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. उन्होंने 39 टेस्ट में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं. 241 उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने 16 फिफ्टी और 11 शतक लगाए हैं. 

 

 

बल्लेबाजटेस्टरनऔसतसर्वोच्च स्कोरफिफ्टी/शतक
सचिन तेंदुलकर39363055241*16/11
रिकी पोंटिंग29255554.3625712/8
वीवीएस लक्ष्मण29243449.6728112/6
राहुल द्रविड़32214339.6823313/2
माइकल क्लार्क22204953.92329*7/7

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share