ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम ने उस वक्त टीम इंडिया (Team India) के होश उड़ा दिए जब कंगारुओं ने 11 ओवर के भीतर ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारत की पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इससे बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों के बीच अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला अभी बचा है. ऐसे में हार के बाद रोहित ने अपना बयान दिया और बल्लेबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ा.
ADVERTISEMENT
हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया फ्लॉप
पहले वनडे में जिस तरह से मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया था. दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही हुआ और इस गेंदबाज ने अकेले दम पर 5 विकेट अपने नाम कर लिए. विराट कोहली इस दौरान लय में नजर आए लेकिन उन्हें नाथन एलिस ने फंसा लिया. इस तरह पूरी टीम इंडिया सिर्फ 117 रन ही बना पाई जो घर पर चौथा सबसे कम स्कोर है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला.
ये पिच 117 रन वाली नहीं थी: रोहित
रोहित ने मैच के बाद कहा कि, मैच हारना हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होता है. हम बल्ले से अच्छा नहीं कर पाए. हम ज्यादा स्कोर भी नहीं कर पाए. ये विकेट 117 रन वाली नहीं थी. हमने लगातार विकेट गंवाए और इसी के चलते हम ज्यादा रन नहीं बना पाए. शुभमन का विकेट गिरने के बाद मैंने- विराट ने तेजी से रन बनाए लेकिन बैक टू बैक विकेट गिरने से हमपर दबाव आ गया. इसमें आपकी वापसी बेहद मुश्किल हो जाती है. आज हमारा दिन नहीं था.
बता दें कि, रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए उन्हें एक क्वालिटी पेसर बताया. स्टार्क नई गेंद से लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा करते आए हैं. वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं. वह नई गेंद को स्विंग करवाते हैं और पुरानी गेंद को बल्लेबाजों से दूर रखते हैं. इससे बल्लेबाजों को समस्या होती है. मिचेल मार्श को लेकर रोहित ने कहा कि, पॉवर हिटिंग के मामले में मार्श दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: 10 विकेट की हार और भारत पर लगा सबसे बड़ा दाग, कंगारुओं ने रोका टीम इंडिया की लगातार ODI जीत का रथ
IND vs AUS: पहले मिचेल और फिर मार्श ने टीम इंडिया का बनाया मजाक, 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, 11 ओवरों में खत्म मैच