भारत में 3 साल से टेस्ट के रोमांच की उड़ रही धज्जियां, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, कैसा है पाकिस्तान और बाक़ी देशों का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें कॉमन बात ये है कि तीनों के तीनों टेस्ट मैच पूरे तीन दिन भी नहीं खेले जा सके और स्पिन की मददगार पिच पर पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया तो उसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ढेर हो गई. इस तरह पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट क्रिकेट के रोमांच की भारत में धज्जियां उड़ती जा रही है तो कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फैंस भी काफी नाखुश है कि वह चौथे और 5वें दिन टेस्ट क्रिकेट नहीं देख पा रहे हैं. इस तरह टेस्ट मैच की पिच पर सवाल उठाए गए तो कप्तान रोहित शर्मा ने भी करारा जवाब दे डाला. उनका मानना है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी टेस्ट क्रिकेट जल्दी समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में इस दशक यानि साल 2020 के बाद से अभी तक हर एक देश में खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट के दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. जिसमें सबसे जल्दी टेस्ट मैच भारत में समाप्त होते नजर आ रहे हैं. जबकि सबसे ज्यादा देर तक पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेले गए हैं.

 

सबसे ज्यादा दिन तक पाकिस्तान में हो रहा टेस्ट मैच 


साल 2020 से अभी तक हर एक देश में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के औसतन आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक दिनों तक पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. पाकिस्तान का ये आंकड़ा औसतन 4.8 दिन यानि हर एक मैच 5वें दिन तक जा रहा है. वहीं इसके बाद बांग्लादेश की सरजमीं पर औसतन एक टेस्ट मैच साल 2020 के बाद से अभी तक 4.6 दिन यानि यहां भी 5वें दिन में मैच समाप्त हो रहा है. इसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है. श्रीलंका में भी यही आंकड़ा 4.6 दिन का है.

 

विदेशों में जाने टेस्ट मैच का हाल 


वहीं एशिया से बाहर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में साल 2020 के बाद से सबसे लंबे टेस्ट क्रिकेट मैच चल रहे हैं. जिसमें एक मैच 4.4 दिन यानि करीब साढ़े चार दिन तक एक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसके बाद 4.3 दिन तक औसतन एक टेस्ट मैच वेस्टइंडीज में खेला गया है. जबकि साउथ अफ्रीका में ये आंकड़ा और कम 4.1 का हो जाता है. इसके बाद न्यूजीलैंड में चार दिन में ही औसतन एक टेस्ट मैच साल 2020 के बाद से समाप्त होता आ रहा है.

 

सबसे जल्दी भारत में समाप्त हो रहे हैं मैच 


इन सबके अलावा टीम इंडिया की बात करें तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट का एक मैच साल 2020 के बाद से पांच दिनों तक खेला जाए तो बहुत बड़ी बात है. पूरी दुनिया में सबसे जल्दी टेस्ट मैच भारत में समाप्त हो रहे है. भारत में ये आंकड़ा 3.4 दिन का ही हो जाता है. यानि भारत में एक टेस्ट मैच औसतन तीन दिन या फिर साढ़े तीन दिन तक ही जा रहा है. इससे साफ़ जाहिर होता है कि भारतीय पिचों पर बाकी टीमों के लिए क्रिकेट खेना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. जिससे ये आंकड़ा भारत में दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है.

 

साल 2020 से अभी तक औसतन किस देश में कितने दिन में समाप्त हो रहे हैं टेस्ट मैच :- 


पाकिस्तान 4.8 औसतन दिन तक
बांग्लादेश 4.6 औसतन दिन तक
श्रीलंका 4.6 औसतन दिन तक
ऑस्ट्रेलिया में 4.4 औसतन दिन तक
इंग्लैंड में 4.4 औसतन दिन तक
वेस्टइंडीज 4.3 औसतन दिन तक
साउथ अफ्रीका में 4.1 औसतन दिन तक
न्यूजीलैंड में 4 औसतन दिन तक 
भारत में 3.4 औसतन दिन तक

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : 27 साल से इंदौर में ऑटो चलाने वाला निकला क्रिकेटर, नरेंद्र हिरवानी के साथ खेला क्रिकेट, बताई अपनी दास्तां

INDvsAUS: पैट कमिंस के बिना इंदौर टेस्ट जीतने पर स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पर बोले बड़े बोल, जानिए क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share