नई दिल्ली। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) विवादों में हैं. मिनिस्टर ढाका और कोमिला विक्टोरियंस मुकाबले से पहले उन्हें मैदान पर सिगरेट पीते देखा गया. शहजाद की सिगरेट पीती हुई तस्वीर अब वायरल हो चुकी है. अफगानिस्तान (Afghanistan) का ये स्टार ओपनर मैदान पर बिना किसी परवाह के धुआं उड़ा रहा था. शहजाद की ये फोटो जैसे ही वायरल हुई उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में शुक्रवार को दोनों मुकाबला बिना कोई गेंद डाले स्थगित कर दिए गए. यहां मैच में शुरू से ही बारिश का साया था.
ADVERTISEMENT
मैदान पर आकर की स्मोकिंग
बता दें कि कोमिला के कुछ क्रिकेटर्स और ढाका टीम यहां मैदान पर आई जिसमें शहजाद भी थे. इसके बाद 35 साल के क्रिकेटर ने करीम जनत और फजलहक फरूकी की मौजूदगी में सिगरेट जलाई और पीने लगे. बता दें कि जब शहजाद सिगरेट पी रहे थे तब दोनों क्रिकेटर्स उनकी तरफ नहीं देख रहे थे. इसके बाद ढाका ड्रेसिंग रूम को जब इसके बारे में पता चला तो कोच मिजानुर रहमान और ओपनर तमीम इकबाद ने शहजाद से बात की. मामले पर अपना बयान देते हुए बांग्लादेश चीफ मैच रेफरी रकीबुल हसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज की इस हरकत की जमकर आलोचना की और कहा कि, आप किसी भी हाल में मैदान पर सिगरेट नहीं पी सकते. उन्होंने कहा कि, आपने नियम तोड़ा है और मैच ऑफिशियल्स आपको जरूर वॉर्निंग देंगे.
बता दें कि, मोहम्मद शहजाद को मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई. उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते एक डीमेरिट पॉइंट भी लगाया गया है. मोहम्मद शहजाद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इस धारा के तहत खेल भावना के उलट काम करना आता है.
ADVERTISEMENT










