मीरपुर. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को हुए मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने बारिश से बाधित मुकाबले में चटग्राम चैलेंजर्स को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 9 विकेट से हराकर अपना अभियान आगे बढ़ाया. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे जिन्होंने 27 रन देकर चटग्राम चैलेंजर्स के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वैसे तो रहमान ने पूरे चार ओवर गेंदबाजी की, लेकिन ये पांचों विकेट 16 गेंदों के भीतर हासिल किए. मुस्ताफिजुर वही गेंदबाज हैं जो साल 2015 में एक विज्ञापन के जरिये काफी विवादों में घिरे थे जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के दिग्गजों के सिर मुंडाते हुए नजर आए थे. चटग्राम चैलेंजर्स ने 18 ओवर के इस मुकाबले में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए. इसके बाद 144 रनों के संशोधित लक्ष्य को कोमिला विक्टोरियंस ने 1 विकेट खोकर 16.3 ओवर में हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
29 रन बनाकर आउट हुए आखिरी छह विकेट
चटग्राम चैलेंजर्स के ओपनर चाडविक वाल्टन बिना खाता खोले ही नहिदुल इस्लाम का शिकार बन गए. हालांकि इसके बाद विल जैक्स और अफीफ हुसैन ने पारी को संभाला. लेकिन जैक्स के 37 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट होने के बाद टीम संभल नहीं सकी. अफीफ ने 27 और शमीम हुसैन ने 26 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन इन तीनों के अलावा किसी खिलाड़ी के बल्ले पर लगी जंग नहीं हट सकी और पूरी टीम 18 ओवर में आठ विकेट पर 138 न ही बना सकी. आखिरी छह विकेट तो सिर्फ 29 रन जोड़कर गिर गए. मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट लिए हालांकि मोईन अली और सुनील नारायण के हाथ खाली ही रहे.
पहले विकेट के लिए जोड़े 138 रन
जवाब में कोमिला विक्टोरियंस को लक्ष्य हासिल करने में जरा भी मुश्किल पेश नहीं आई. टीम ने 16.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत की मंजिल हासिल कर ली. टीम के ओपनरों इमरुल काएस और लिटन दास ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 138 रन की साझेदारी को अंजाम दिया. लिटन दास 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. वहीं इमरुल काएस ने 62 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए.
रहमान इंटरनेशनल क्रिकेट में सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने अपने पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था. 18 जून 2015 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में रहमान ने भारत के पांच विकेट अपने नाम किए थे जिसमें रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों के विकेट शामिल थे. लेकिन इससे ज्यादा सुर्खियां रहमान ने उस विज्ञापन के जरिये बटोरीं थी जिसमें उन्हें भारतीय खिलाडि़यों का अपमान करते दिखाया गया. दरअसल साल 2015 में तब एक विज्ञापन आया था, जिसमें रहमान एक शेविंग मशीन का प्रमोशन करते दिख रहे थे और नीचे की ओर धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन के आधे मुंडे हुए सिर नजर आ रहे थे.
ADVERTISEMENT










