चटग्राम. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए नीलामी का दौर 12 और 13 फरवरी को बंगलुरु में चलेगा. इसमें कुल 590 खिलाडि़यों की किस्मत का फैसला होगा. नीलामी से ठीक पहले दुनियाभर में चल रही अलग-अलग टी20 लीग में खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर आईपीएल की सभी दस फ्रेंचाइजियों की निगाहें भी टिकी हुई हैं. इस हालात का लाभ उठाते हुए क्रिकेट की दुनिया के एक दिग्गज ने गेंद और बल्ले से कोहराम मचा रखा है. दरअसल, बात शाकिब अल हसन की हो रही है जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगातार दूसरे मैच में मंगलवार को गेंद और बल्ले से जानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम फॉर्च्यून बारिशाल को चटग्राम चैलेंजर्स पर 14 रन की जोरदार जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
शाकिब का तूफानी अर्धशतक, मृत्युंजय के 2 ओवर में चार विकेट
दरअसल, मैच में फॉच्यूर्न बारिशाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सिमटने से पहले 149 रन बनाए. इसमें सबसे ज्यादा योगदान कप्तान शाकिब अल हसन के बल्ले से ही निकला जिन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके अलावा नजमुल हुसैन शंटो ने 29 गेंद पर 28 और विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 19 गेंदों पर 1 चौके और तीन छक्कों से 25 रन की पारी खेली. तौहिद ने 17 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया. चटग्राम चैलेंजर्स के लिए मृत्युंजय चौधरी ने 2 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
गेंदबाजी में भी दिखाए हाथ
जवाब में चटग्राम चैलेंजर्स की टीम 19.4 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई. अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. 32 गेंद की पारी में उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा शमीम हुसैन ने 29 और मेहदी हसन मिराज ने 26 रनों का योगदान दिया. शाकिब अल हसन ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 23 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उनके अलावा मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं ड्वेन ब्रावो और मेहदी हसन मिराज को दो-दो विकेट मिले. ये लगातार दूसरा मैच है जिसमें शाकिब ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया है. इससे पहले खुलना टाइगर्स के खिलाफ पिछले मैच में भी शाकिब ने 27 गेंद पर 41 रन बनाने के अलावा 10 रन दो विकेट हासिल किए थे. इन दोनों मुकाबलों में शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ADVERTISEMENT










