IND vs BAN : पाकिस्तान में बांग्लादेश को क्यों मिली जीत और भारत में हार, शाकिब अल हसन ने बताया सबसे बड़ा कारण

IND vs BAN : भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टेस्ट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी.

Profile

Shubham Pandey

IND vs BAN टेस्ट मैच के दौरान शॉट खेलते शाकिब अल हसन

IND vs BAN टेस्ट मैच के दौरान शॉट खेलते शाकिब अल हसन

Highlights:

IND vs BAN : पाकिस्तान में बांग्लादेश ने जीती थी टेस्ट सीरीज

IND vs BAN : भारत में हार की वजह शाकिब ने बताई

IND vs BAN : भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टेस्ट टीम ने पाकिस्तान में इतिहास रचा. बांग्लादेश की टीम ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ पहली टेस्ट जीत हासिल की बल्कि रावलपिंडी के मैदान में दोनों टेस्ट मैच जीतकर पाकिस्तान के सामने पहली और ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत भी दर्ज की. लेकिन पाकिस्तान के बाद जब बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई तो उसे पहले चेन्नई टेस्ट मैच में बुरी तरह 280 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिस पर बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अब बड़ा बयान दिया.

 

शाकिब ने किया संन्यास का ऐलान 


कानपुर टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आखिरी टी20 मैच खेल चुके हैं और बांग्लादेश के मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं जबकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं. लेकिन शाकिब को डर है कि अगर वह अपने देश वापस जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, इसलिए वह बांग्लादेश सरकार से आखिरी टेस्ट खेलने की अनुमति चाहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता है तो कानपुर टेस्ट मैच उनका आखिरी रेड बॉल मुकाबला होगा.


पाकिस्तान में इसलिए मिली जीत

 

शाकिब ने आगे बांग्लादेश की टीम को लेकर कहा,

 

भारत के मुकाबले पाकिस्तान की टीम अभी नई है. उनके पास अनुभव की कमी  है. इस फॉर्मेट में मुझे लगता है कि अनुभव सबसे अहम होता है. अगर आप दूसरे देशों को देखें तो वह कभी कभार अपने घर में एक या दो टेस्ट मैच हार भी जाते हैं. लेकिन भारत को भारत में हारते हुए आप बहुत ही कम देखते हैं. इसलिए सच में भारत का दौरे काफी कठिन होता है. हमने बांग्लादेश में उनके खिलाफ वनडे सीरीज जीती और टेस्ट जीत में भी काफ करीब थे लेकिन वैसी सफलता नहीं मिली. चेन्नई में हमने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया लेकिन साढ़े तीन दिन में हार जाना आदर्श स्थिति नहीं है. अब हमारे पास कानपुर में खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं...

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share