'वो ऐसा बंदा है जो मैदान पर चमत्कार कर सकता है', टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Cricket,India,Bangladesh,Morne Morkel,Ravindrasinh Anirudhsinh Jadeja

Profile

Neeraj Singh

morne morkel press conference

morne morkel press conference

Highlights:

मोर्ने मोर्कल ने रवींद्र जडेजा की तारीफ की है

मोर्कल ने कहा कि जडेजा वो खिलाड़ी हैं जो मैदान पर चमत्कार कर सकते हैं

रवींद्र जडेजा एक संपूर्ण पैकेज हैं जो मैदान पर जादू कर सकते हैं. भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने सोमवार को इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस ऑलराउंडर के टैलेंट की प्रशंसा की है. जडेजा ने 300 टेस्ट विकेट और 3000 रन पूरे कर लिए हैं. जडेजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 74 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जो इंग्लैंड के महान इयान बॉथम से दो अधिक है. 35 साल के जडेजा ने कानपुर में बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के हसन महमूद को आउट करके 300 विकेट क्लब में एंट्री की.

मोर्कल ने की रवींद्र जडेजा की तारीफ

मोर्ने मोर्कल ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि, "मेरे लिए, वह एक संपूर्ण पैकेज हैं. वह बल्लेबाजी करते हैं, गेंदबाजी करते हैं और वो मैदान में ऐसा खिलाड़ी है जो जादू कर सकता है. हमेशा एक ऐसा खिलाड़ी होता है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं, और वह भारत के लिए इतने सालों से ऐसा कर रहे हैं.''. "300 क्लब में शामिल होना खास है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपने खेल पर काम करता है. यही वह चीज है जिसे आप देखना चाहते हैं." पिछले कुछ सालों में जडेजा ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर विरोधियों को ध्वस्त किया है और मोर्केल ने कहा कि यह जोड़ी बल्लेबाजों को स्कोर करने का कोई मौका नहीं देती.

मोर्कल ने आगे कहा कि "ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको कोई भी खराब गेंद नहीं देते. आपको हमेशा स्कोर करने के तरीके खोजने होते हैं. अगर आप दोनों छोर से इसका सामना करते हैं तो आपको अपने रन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. और यही वजह है कि एक साझेदारी के तौर पर वे इतने सफल रहे हैं." खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के कारण दो दिन तक कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं खेल पाया, लेकिन मोर्केल ने कहा कि उनके खिलाड़ी खुद को एक्शन के लिए तैयार रखते हैं. "समय और दिन गंवाना कभी भी अच्छा नहीं होता. मैं जानता था कि होटल में बैठे खिलाड़ी काफी निराश करने वाले होते हैं. लेकिन जिस तरह से खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते हैं, फिर भी जिम का काम करते हैं, अपने शरीर का ख्याल रखते हैं, यह देखकर मैं प्रभावित हुआ.

मोर्कल ने बताया कि"हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग शैली में खेल सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वे खेल को आगे बढ़ा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वे समय पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप का एक फायदा यह है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में हर पल खेल सकते हैं और गेंदबाजों पर दबाव डाल सकते हैं. बल्लेबाज के तौर पर आप जो करना चाहते हैं, वह है गेंदबाजों पर दबाव डालना. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े रन बनाना जानते हैं."

मोर्कल ने भारतीय टीम के पेशेवर रवैये की सराहना की और कहा कि इस माहौल में होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. "मेरे लिए, अब तक यह देखना बहुत आनंददायक रहा है कि वे कितने पेशेवर हैं और किस तरह से वे अपनी रोजाना जिंदगी में ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं.
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share