भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ये मुकाबला ऋषभ पंत के लिए काफी खास था. उन्होंने इसी मुकाबले से करीब 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और 814 दिन के इंतजार के बाद टेस्ट में शतक भी लगाया. पंत ने दूसरी पारी में 109 रन की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया. भारतीय टीम की जीत के बाद पंत ने दिल छू लेने वाला बयान दिया. उन्होंने बताया कि वो काफी इमोशनल हो गए थे. पंत ने कहा-
ADVERTISEMENT
सेंचुरी इसलिए खास थी, क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है. चोट के बाद मैं तीनों फॉर्मेट खेलना चाहता था और वापसी के बाद ये मेरा पहला [टेस्ट] मैच था. हर दिन इसका लुत्फ उठा रहा हूं.
पंत ने शतक लगाने के बाद आसमान की तरफ देखा था और मुस्कुराए थे. जश्न पर बात करते हुए पंत ने कहा-
ये इमोशनल था, मैं हर मैच में रन बनाना चाहता था, जो मैं नहीं कर सका, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वापस आकर, जहां मेरा सबसे ज़्यादा लगाव है, मैंने बस बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाया और थोड़ा भावुक हो गया. लेकिन आखिर में मैदान में होना मुझे किसी और चीज से ज़्यादा खुशी देता है. मैं अपने तरीके से स्थिति को समझने की कोशिश करता हूं.
जब आपका स्कोर 30-3 होता है, तो आपको पार्टनरशिप बनाने की जरूरत होती है. शुभमन गिल और मैंने यही किया. मुझे लगता है, आप जब किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हों, जिसके साथ मैदान के बाहर आपके अच्छी बॉन्डिंग है, तो इससे वास्तव में मदद मिलती है.
भारत की दूसरी पारी में पंत और गिल के बीच 167 रन की पार्टनरशिप हुई थी. गिल ने नॉटआउट 119 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-