रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने एक सुर में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया 'शोला', कहा- उसके पैरों में...

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने आकाश दीप की जमकर तारीफ की है. बुमराह ने कहा कि उसके पास बड़ा दिल है. वहीं रोहित ने कहा कि उसके पास डोमेस्टिक का काफी ज्यादा अनुभव है.

Profile

Neeraj Singh

India's Jasprit Bumrah (L) celebrates with captain Rohit Sharma (C) after taking the wicket of Bangladesh's Taijul Islam

India's Jasprit Bumrah (L) celebrates with captain Rohit Sharma (C) after taking the wicket of Bangladesh's Taijul Islam

Highlights:

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने आकाश दीप की तारीफ की है

रोहित ने कहा कि उसने काफी ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है

टीम इंडिया के नए गेंदबाज आकाश दीप हर मैच के साथ भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं. इस गेंदबाज ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और कुल 3 विकेट अपने नाम किए. आकाश को भले ही कम विकेट मिले हैं लेकिन अब उनके मेंटोर जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की है. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बुमराह ने आकाश की तारीफ की और कहा कि जब जब हमने उन्हें गेंदबाजी के लिए बुलाया उन्होंने अपना बेस्ट दिया.

उसके पास काफी बड़ा दिल है: बुमराह


आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. इस गेंदबाज ने साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. आकाश दीप अक्सर अपनी गेंदबाजी में लेफ्ट हैंडर्स को फंसाते हैं. बुमराह ने कहा कि काफी खुशी हो रही है कि टेस्ट क्रिकेट में आकाश दीप लंबी रेस का घोड़ा बन रहे हैं. 

बुमराह ने आकाश दीप को लेकर कहा कि, वो मेरे पास काफी ज्यादा आते हैं. स्पेल से पहले वो पूछते हैं कि क्या हो रहा है. आपको क्या लगता है मुझे क्या करना चाहिए. ऐसे में हमारी बातचीत होती है. वो गेंद पर काफी एनर्जी लाते हैं. मैदान पर वो अपना बेस्ट देते हैं. उनके पास काफी बड़ा दिल है. आगे बढ़ने के लिए ये काफी बड़े संकेत हैं. वो जब भी गेंदबाजी में आते हैं अपना बेस्ट देते हैं.  ऐसे में मैं उनसे काफी ज्यादा खुश हूं. उम्मीद है कि उन्हें ऐसी ही ताकत मिलती रहेगी. 

रोहित ने भी की तारीफ


रोहित शर्मा ने आकाश दीप को लेकर कहा कि वो शानदार हैं. उन्होंने काफी ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है. उनके पास काफी क्रिकेट बचा है और ये शख्स कमाल कर सकता है. हमें उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.  हम कुछ ऐसे गेंदबाज तैयार करना चाहते हैं तो लंबे समय तक गेंदबाजी कर सकें और किसी भी मौके पर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहें. अगर कोई चोटिल हो जाता है तो आपको उस खिलाड़ी को रिप्लेस करने के लिए तैयार रहना होगा.

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 233 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 285 रन पर घोषित कर दी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 3 विकेट गंवा हासिल कर लिया. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share