IND vs BAN, 2nd Test: टीम इंडिया कानपुर टेस्ट की हैरतअंगेज जीत से सिर्फ 95 रन दूर, बुमराह, अश्विन और जडेजा ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को 146 रन पर समेटा

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को 146 रन पर समेट दिया है. कानपुर टेस्‍ट जीतने के लिए भारतीय टीम को 95 रन बनाने होंगे.

Profile

SportsTak

कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ ताइजुज इस्‍लाम के विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत बुमराह

IND vs BAN, 2nd Test: अश्विन-जडेजा ने बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को 130 रन समेटा, भारत को जीत के लिए मिला 79 रन का टारगेट

Highlights:

भारत को मिला 95 रन का टारगेट

बांग्‍लादेश की दूसरी 146 रन पर ऑलआउट

भारत को बारिश से प्रभावित कानुपर टेस्‍ट मैच में जीत के लिए 95 रन का टारगेट मिला है. जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की कहर बरपाती गेंदबाजी ने बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को 146 रन पर समेट दिया. जिसके बाद भारत को जीत के लिए 95 रन का टारगेट मिला. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है और उसे बांग्‍लादेश का सूपड़ा साफ करने के लिए दो सेशन के भीतर 95 रन बनाने होंगे. 

सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच के 5वें और आखिरी दिन की शुरुआत बांग्‍लादेश ने 26/2 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए की, मगर भारतीय अटैक के सामने बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज मुश्किल से पहले सेशन तक ही टिक पाए. जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को समेटा.

 

दूसरी पारी में ऐसा रहा बांग्‍लादेश का हाल


बांग्‍लादेश के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्‍यादा 50 रन शादमान इस्‍लाम ने बनाए. उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 37 रन बनाए. रहीम के रूप में बांग्‍लादेश को आखिरी झटका लगा. बुमराह ने रहीम को बोल्‍ड करके बांग्‍लादेश को ऑलआउट किया. कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो ने 19 रन और जाकिर हसन ने 10 रन बनाए. उनके अलावा बांग्‍लादेश का कोई और बल्‍लेबाज 9 रन से ऊपर भी नहीं पहुंच पाया.

तीन सेशन में लौटा मुकाबले का रोमांच

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने बांग्‍लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था और मेहमान टीम की पहली पारी को चौथे दिन 233 रन पर समेट दिया. मोमिनुल हन ने पहली पारी में 107 रन बनाए. इसके बाद चौथे दिन ही भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित करके 52 रन की बढ़त हासिल कर ली. यशस्‍वी जायसवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल ने पहली पारी में तूफानी बैटिंग की. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने से पहले बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी थी और भारतीय अटैक ने मेहमान टीम को दो झटके भी दिए थे. 

बारिश ने प्रभावित रहा कानपुर टेस्‍ट

ये मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन भी महज 35 ओवर का ही खेल पाया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण पूरी तरह से रद्द हो गया था. दूसरे और तीसरे दिन तो मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. चौथे दिन मुकाबला 35 ओवर से आगे बढ़ा. जिसके बाद मैच ड्रॉ होता दिख रहा था, मगर टीम इंडिया ने इस मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया है और अब इस मैच का परिणाम आता नजर आने लगा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share