चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से क्यों बाहर हैं और श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीमें, जानें ये बड़ी वजह ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार खेली जायेगी. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी.

Profile

SportsTak

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

1/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शंखनाद 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की सरजमीं पर होना है. आईसीसी के इस वनडे फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ली रही हैं. जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे देशों की टीमें इससे बाहर हैं. आगे चलिए जानते हैं कि क्यों ये दो टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है.

चैंपियंस ट्रॉफी

2/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी को पहले आईसीसी नॉकआउट के नाम से जानते थे और इसका पहला एडिशन साल 1998 में बांग्लादेश में खेला गया था. जिसमें टेस्ट क्रिकेट मान्यता प्राप्त नौ टीमों ने भाग लिया था. लेकिन न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच प्रीलिमनरी मैच खेला गया था. मगर अब इस टूर्नामेंट के नियम बदल चुके हैं. 

श्रीलंका

3/7

|

साल 2017 के आठ साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई और इसमें सिर्फ आठ टीमें ही खेलती हैं. साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद टॉप-8 में रहने वाली टीमों ने क्वालीफाई कर लिया था. यहीं से श्रीलंका बाहर हो गई थी.  

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

4/7

|

वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की बात करें तो उनकी वनडे टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. इसलिए उसको चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौक़ा नहीं मिला है. 

श्रीलंकाई टीम

5/7

|

श्रीलंकाई टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 वाली अंकतालिका में नौवें पायदान पर रही थी. जिसके चलते वह टॉप-8 में जगह नहीं बना सकी तो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी. यही कारण है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर है. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली

6/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और भारत सहित आईसीसी की टॉप-8 टीमें भाग लेंगी और इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए (पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड), ग्रुप बी (अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

7/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार खेली जायेगी. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी. जबकि राउंड रॉबिन के आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp