चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में शतकों की बरसात, विराट कोहली-शुभमन गिल के दम पर 1998 के बाद बना ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्‍टेज के मुकाबले खत्‍म होने की कगार पर है. इस टूर्नामेंट में शतकों का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया है.

Profile

किरण सिंह

virat kohli

1/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्‍टेज के मुकाबले खत्‍म होने की कगार पर है. इस टूर्नामेंट में शतकों का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी

2/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एडिशन में सबसे जयादा शतक इसी एडिशन में लगे हैं. अब तक 7 मैचों में 11 शतक लग चुके हैं और अभी छह मैच बाकी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी

3/7

|

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 15 मैचों में  10 शतक लगे थे.  

चैंपियंस ट्रॉफी 2002

4/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में 16 मैचों में 10 शतक लगे थे. उस वक्‍त इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार किसी एडिशन में शतकों की संख्‍या 10 तक पहुंची थी.
 

चैंपियंस ट्रॉफी 2006

5/7

|

इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में कुल सात शतक लगे थे.  

शुभमन गिल

6/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक लगाए. 

इब्राहिम जादरान

7/7

|

बेक डकेट, इब्राहिम जादरान, जो रूट, टॉम लाथम, जॉस इंग्लिस, रचिन रवींद्र, विल यंग, तौहीद हृदय और रयान डेविड रिकेल्टन इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगा चुके हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp