ADVERTISEMENT
रावलपिंडी मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड कैसे बनाएगी सेमीफाइनल में जगह, समझिए पूरा गणित
ग्रुप बी में शामिल चारों टीमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में अभी भी जगह बनाने की रेस में शामिल हैं.

1/7
|
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला कांटे का मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया. मैच रद्द होने के बाद अब ग्रुप बी में शामिल चारों टीमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में अभी भी जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. चलिए आगे जानते हैं कि सभी टीमों के क्या है समीकरण?

2/7
|
साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रन से बुरी तरह हराया था. जिससे उसका नेट रन रेट +2.140 का है. अब तीन अंक हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका अगर इंग्लैंड के सामने मुकाबल जीतती है तो आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अगर इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल हार जाती है तब भी रेस में बनी रहेगी. इसके लिए इंग्लैंड को बाकी दो में से एक मैच हराना होगा. इंग्लैंड को बाकी दो मुकाबले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से खेलने है. अगर इंग्लैंड एक हार जाती है तो बेहतर रन रेट से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में चली जाएगी. जबकि अफगानिस्तान को भी दो में से एक हारना होगा.

4/7
|
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया और दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के सामने रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलिया के नाम तीन अंक हैं और उसको सेमीफाइनल में जाने के लिए अंतिम मैच में अफगानिस्तान को हर हाल में हराना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया हारती है तो फिर उसे इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ करनी होगी.

5/7
|
इंग्लैंड की बात करें तो पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने हारने के बाद अब उसे हर हाल में बाकी दो मैच जीतने होंगे. इंग्लैंड को अपने दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के सामने खेलने हैं. जिससे वह सेमीफाइनल में जाने की रेस में बने रहेंगे.

6/7
|
वहीं ग्रुप-बी की सभी चार टीमों का भाग्य बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर निर्भर करेगा. अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों अपने अंतिम ग्रुप चरण के मैच हार जाते हैं, तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

7/7
|
अफगानिस्तान टीम की बात करें तो पहला मुकाबला उसे साउथ अफ्रीका के सामने 107 रन से हराने के कारण बड़ा झटका लगा. अब अफगानिस्तान को बाकी दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सामने बड़े अंतर से जीतने होंगे. तभी उनके लिए आगे की रह खुल सकती है.
ADVERTISEMENT
