इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, 177 रन ठोक इंग्लैंड का बनाया मजाक, अफगानिस्तान के लिए रचा इतिहास, जोफ्रा आर्चर के बिगाड़े आंकड़े

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास बना दिया. उन्होंने 177 रन की पारी खेली और इसके जरिए वह इस इवेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Profile

SportsTak

 इब्राहिम जादरान

1/7

|

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास बना दिया. उन्होंने 177 रन की पारी खेली और इसके जरिए वह इस इवेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 146 गेंद का सामना किया और 12 चौकों व छह छक्कों से आतिशी पारी खेलते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के धागे खोल दिए. 

 इब्राहिम जादरान

2/7

|

इब्राहिम जादरान ने ओपन करते हुए यह पारी खेली और टीम को तीन विकेट पर 37 रन के स्कोर से सात विकेट पर 325 पर पहुंचा दिया. यह उनका वनडे करियर में छठा शतक रहा. इब्राहिम इसके साथ ही पहले अफगान बल्लेबाज बन गए जिन्होंने वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शतक लगाए हैं.

इब्राहिम जादरान

3/7

|

इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के बेन डकेट के 165 रन की पारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछले दिनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेलते हुए सबसे ऊपर जगह बनाई थी. अब इब्राहिम टॉप पर पहुंच गए. 

इब्राहिम जादरान

4/7

|

इब्राहिम और डकेट से पहले न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड था. उन्होंने 2004 में अमेरिका के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे. उनके बाद जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर (145), भारत के सौरव गांगुली (नाबाद 141), सचिन तेंदुलकर (141) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (141) के नाम आते हैं.

इब्राहिम जादरान

5/7

|

इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सर्वोच्च स्कोर के अपने ही रिकॉर्ड को भी उन्होंने तोड़ा. इस मैच से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन था जो उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में बनाया था. उनके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम आता है जिन्होंने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी. 

इब्राहिम जादरान

6/7

|

इब्राहिम जादरान 177 रन की पारी के साथ पाकिस्तानी धरती पर चौथे सर्वोच्च स्कोरर बने. उनसे आगे साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (नाबाद 188), विवियन रिचर्ड्स (181) और फख़र जमां (नाबाद 180) के नाम आते हैं. 

जोफ्रा आर्चर

7/7

|

इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर के एक ओवर से 20 रन लूटे. इस दौरान एक छक्का और तीन चौके उन्होंने लगाए. इस तरह से आर्चर ने पहली बार वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 20 रन लुटाए.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp