जोस बटलर की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड को जीत से ज्‍यादा मिली हार, यहां जानें पूरा रिपोर्ट कार्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्‍लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी ग्रुप जॉस बटलर का भी बतौर कप्‍तान आखिरी मैच है.

Profile

किरण सिंह

Jos Buttler

1/7

|

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्‍लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी ग्रुप जॉस बटलर का भी बतौर कप्‍तान आखिरी मैच है. इस मैच से पहले ही ठीक पहले उन्‍होंने इंग्‍लैंड टीम की कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. 

Jos Buttler

2/7

|

इंग्‍लैंड के व्‍हाइट बॉल कप्‍तान जॉस बटलर इंग्‍लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी से जल्‍दी बाहर होने से दुखी हैं. ऑस्‍ट्रेलिया और फिर अफगानिस्‍तान के हाथों हार के बाद इंग्‍लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसके बाद बटलर ने बड़ा फैसला लिया. 

Jos Buttler

3/7

|

जॉस बटलर की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड को जीत से ज्‍यादा हार मिली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले  उनकी कप्‍तानी में सभी फॉर्मेट को मिलाकर इंग्‍लैंड के कुल 95 मैच खेले. 

Jos Buttler

4/7

|

 इंग्‍लैंड ने बटलर की कप्‍तानी में 95 में से 44 मैच जीते, जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

Jos Buttler

5/7

|

95 मैचों में बटलर की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड  की हार की संख्‍या ज्‍यादा है. जबकि  चार मैचों का परिणाम नहीं मिल पाया. 

Jos Buttler

6/7

|

इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान के रूप में जॉस बटलर का जीत- हार का रेशो 0.936 है. 

Jos Buttler

7/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्‍लैंड को अपने ओपनिंग मैच में 351 रन बनाने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि अपना दूसरा ग्रुप मैच अफगानिस्‍तान के हाथों आठ रन से गंवा दिया. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp