टीम इंडिया के 5 चैंपियन जिनके बिना ये जीत मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन थी

भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये टीम इंडिया की तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है.

Profile

किरण सिंह

चैंपियंस ट्रॉफी

1/7

|

भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम  कर लिया है. ये टीम इंडिया की तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. इससे पहले 2002 और 2013 में भारत ने खिताब जीता था. फाइनल में 252 रन के टार्गेट को भारत ने छह‍ गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

रोहित शर्मा

2/7

|

फाइनल के असली हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्‍होंने 76 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी  और उनके बाद जब भारतीय पारी लड़खड़ाई तो श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर उसे संभाला और फिर केएल राहुल ने आखिर तक क्रीज पर टिककर टीम को जीत दिला दी. फाइनल में जीत रोहित और केएल राहुल के बिना संभव नहीं थी, मगर इसके पूरे टूर्नामेंट में पांच ऐसे खिलाड़ी है, जिनके बिना तो खिताब जीत पाना लगभग नामुमकिन था. 

विराट कोहली

3/7

|

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली भले ही फाइनल में एक रन बना पाए, मगर उन्‍होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में बल्‍ले से बड़ा योगदान दिया था. उन्‍होंने पांच मैचों में एक सेंचुरी समेत कुल 218 रन बनाए थे. वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज रहे.
 

श्रेयस अय्यर

4/7

|

श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा  रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज रहे. उन्‍होंने 5 मैचों में दो फिफ्टी समेत 243 रन बनाए. 

केएल राहुल

5/7

|

केएल राहुल के भले ही इस टूर्नामेंट में छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए पांच मैचों में 140 रन बनाए, मगर वह ज्‍यादातर मैचों में आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और भारत को जीत  दिलाकर ही लौटे. बांग्‍लादेश के खिलाफ नॉटआउट 41 रन, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्‍टेज मैच में 23 रन, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नॉटआउट 42 रन और फाइनल में नॉटआउट 34 रन बनाए. 
 

वरुण चक्रवर्ती

6/7

|

वरुण चक्रवर्ती का भी भारत के खिताबी जीत में बड़ा योगदान रहा. इस टूर्नामेंट में उन्‍हें सेमीफाइनल और फाइनल समेत तीन मैच खेलने का मौका मिला और तीन मैचों में उन्‍होंने 15.11 की एवरेज से 9 विकेट लिए. जिसमें एक फाइफर भी शामिल हैं. वह संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
 

मोहम्‍मद शमी

7/7

|

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने इस टूर्नामेंट में अहम विकेट लेकर भारत के पक्ष में मैच का पासा पलटा. उन्‍होंने पांच मैचों में 9 विकेट लिए.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp