यशस्वी-बुमराह सहित ये 9 खिलाड़ी ऐन वक्त पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर, जानें इनकी जगह किसे-किसे मिला मौका?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले सबसे अधिक पांच बदलाव ऑस्ट्रेलिया ने किए तो टीम इंडिया से भी दो खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया

1/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है. इसके लिए अब सभी आठ टीमों ने अपनी-अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें सबसे अधिक पांच बदलाव ऑस्ट्रेलिया ने किए तो टीम इंडिया से भी दो खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. 

पैट कमिंस

2/7

|

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उनकी टीम में पांच बड़े बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श बाहर हो चुके हैं. जबकि उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ सीन एबॉट

3/7

|

ऑस्ट्रेलियाई टीम में पांच धाकड़ खिलाड़ियों की जगह स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट और तनवीर संघा को शामिल किया गया है. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका एरोन हार्डी निभाते नजर आएंगे. वहीं कमिंस की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी गई है.

एनरिक नॉर्खिया

4/7

|

वहीं ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम ने भी एक बड़ा बदलाव किया. उनकी टीम में 150 के करीब की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह कोर्बिन बॉश को शामिल किया गया है. 

साइम अयूब

5/7

|

साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान को भी एक बड़ा झटका लगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनके सलामी बल्लेबाज साइम अयूब एंकल इंजरी से वापसी नहीं कर सके और उनकी जगह पाकिस्तान टीम में फखर जमां अब बाबर आजम के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. 

अल्लाह गजनफार

6/7

|

अफगानिस्तान के धाकड़ युवा स्पिनर अल्लाह गजनफार भी पीठ में चोट के चलते आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह अफगानिस्तान की टीम ने नंग्याल खरोटी को टीम में शामिल किया गया है. खरोटी अफगानिस्तान के लिए सात वनडे में 11 विकेट और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

जसप्रीत बुमराह

7/7

|

वहीं अंत में टीम इंडिया की बात करें तो जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. वह बैक स्पास्म समस्या से उबर नहीं सके. उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है. जबकि यशस्वी जायसवाल की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह दी गई है. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp