Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, राशिद खान की जगह वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाला बना कप्तान, स्टार स्पिनर बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. हशमातुल्लाह शाहिदी को कप्तान बनाया गया है जबकि मुजीब उर रहमान बाहर हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak-Hindi

जीत के बाद फैंस का धन्यवाद करते अफगानी खिलाड़ी

Highlights:

अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

टीम के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी को बनाया गया है

मुजीब उर रहमान बाहर हैं

अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 में 310 रन ठोकने वाले हशमातुल्लाह शाहिदी टीम की कमान संभालेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एक्स पर इसका ऐलान किया. अफगानिस्तान एक मजबूत टीम के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री करेगी. टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. 

टीम में सबसे बड़ी एंट्री इब्राहिम जादरान की हुई है जो टखने की चोट से टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके साथ उन्हें टॉप में रहमानुल्लाह गुरबाज का साथ मिलेगा. इसके अलावा रहमत शाह और कप्तान शाहिदी टॉप 4 में शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पूर्व कप्तान राशिद खान, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी भी टीम में शामिल हैं. हालांकि स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम के भीतर एंट्री नहीं मिली है. ये खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का अहम हिस्सा था. टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. 

अफगानिस्तान की टीम ने मुजीब उर रहमान की जगह टीम में एक और स्पिनर की एंट्री कराई है. अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने अपने इंटरनेशनल करियर का शानदार आगाज किया है. इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में सेदीकुल्लाह अटल ने कमाल दिखाया था और तीन मैचों में 156 रन ठोके थे. अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में है जिसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हैं. टीम को अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को अफ्रीकी टीम के साथ खेलना है. 
 

अफगानिस्तान टीम: हशमातुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नावेद जादरान .

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के लीग मुकाबले

21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची

26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: IPL 2025 का इस तारीख से होगा आगाज, फाइनल की तारीख पर लगी मुहर, BCCI मीटिंग में लिया गया फैसला

क्रिकेट मैच देखने पहुंचे नोवाक जोकोविच, मार्कस स्टोइनिस ने बैटिंग में कुछ ऐसा किया जिसे देख टेनिस स्टार आंखों पर नहीं कर पाया यकीन, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share