बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान टीम से हो सकती है छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं लगा पाए नैया पार, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान टीम से छुट्टी हो सकती है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी

Highlights:

बाबर आजम और शाहीन पर गाज गिर सकती है

दोनों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में खराब रहा

29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था लेकिन टीम की किस्मत बेहद खराब निकली. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और 2 मैचों में 2 हार और 1 मैच बारिश के चलते रद्द होने के चलते रिजवान एंड कंपनी को टूर्नामेंट को टाटा-बाय बाय कहना पड़ा. टीम को पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद सिर्फ 5 दिनों में ही टूर्नामेंट को अलविदा कहना पड़ा. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनका अंतिम मैच बारिश के कारण धुल गया था. इस हार का असर अब बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे उनके स्टार खिलाड़ियों के भविष्य पर पड़ सकता है.

कोच और रिजवान के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की हार के बाद टीम के प्रदर्शन की रिव्यू की घोषणा की है. इसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम में बड़े बदलाव शामिल हो सकते हैं. हालांकि हेड कोच आकिब जावेद ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली हार के बाद वह इस्तीफा नहीं देना चाहते, लेकिन पीसीबी उन्हें पद से हटा सकता है.

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में कप्तान मोहम्मद रिजवान और हेड कोच आकिब जावेद के बीच मतभेद है. मोहम्मद रिजवान टीम चयन के संबंध में अहम फैसलों पर उनसे चर्चा न किए जाने के कारण निराश दिखाई दिए. पाकिस्तान के कप्तान ने खुशदिल शाह को शामिल करने की वकालत की. हालांकि, आकिब जावेद ने रिजवान से चर्चा किए बिना फहीम अशरफ को टीम में चुन लिया. चयन समिति और पाकिस्तान के कप्तान एकमत नहीं थे.

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में 1 अंक के साथ नेट रन रेट -1.087 के साथ समाप्त किया. इस प्रकार वे एक भी जीत के बिना तालिका में सबसे नीचे रहे. 2002 के एडिशन में ग्रुप चरणों की शुरुआत के बाद से, पाकिस्तान एक भी जीत के बिना तालिका में सबसे नीचे रहने वाला पहला मेजबान देश बन गया है.
 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया के दुबई में ही खेलने पर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा- इसमें रॉकेट साइंस नहीं कि...

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद अब देश के प्रधानमंत्री लेंगे एक्शन, ससंद भवन तक पहुंची गूंज, जानें पूरा मामला

कौन है पाकिस्तान की Viral Girl फरयाल वकार? दीपिका पादुकोण की कॉपी, इस भारतीय बैटर को करती हैं सबसे ज्यादा पसंद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share