भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत गदगद है लेकिन पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. पाकिस्तान की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से तकरीबन बाहर हो चुकी है. टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन और फिर भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने शतक ठोका और भारत को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
शोएब अख्तर की भविष्यवाणी हुई सच
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक से ही जनवरी के महीने में ये कह दिया था कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाएंगे. अख्तर ने कहा था कि, अगर आप चाहते हो कि विराट कोहली की फॉर्म वापसी हो तो उसे जाकर बोलो की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला है. ऐसे में वो फॉर्म वापसी के लिए पूरी ताकत लगा देगा. हम ये पहले भी देख चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर कमाल किया था और टीम को जीत दिला दी थी.
स्टार भारतीय बैटर विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए. इस तरह भारत ने 42.3 ओवरों में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया.
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब पाकिस्तान के सामने 15 गेंद में 20 रन बनाकर चलते बने तो विराट कोहली पारी के छठवें ओवर में बल्लेबाज करने आए. कोहली ने सबसे पहले तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रनों के मुकाम को पार किया. इस मुकाम को कोहली ने 287 पारी में ही हासिल कर लिया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 350 वनडे पारी में 14 हजार रनों के मुकाम को हासिल किया था.
कोहली का धमाका
14 हजारी बनने के बाद भी कोहली का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 62 गेंद में चार चौके से फिफ्टी पूरे कर डाली. इसके साथ ही आईसीसी इवेंट में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बैटर बने. सचिन ने 58 पारी में आईसीसी इवेंट में 23 फिफ्टी जड़ी. जबकि कोहली ने 51 पारी में ही 23 फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कोहली का महारिकॉर्ड
फिफ्टी जड़ने के साथ विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वह वनडे क्रिकेट में रनों को चेज करने के मामले में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भी संयुक्त बैटर बने. 93वीं पारी में कोहली ने 37वीं फिफ्टी जड़ी और सचिन तेंदुलकर ने चेज करते हुए 147वीं पारी में 37वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें:
मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...
मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...
ADVERTISEMENT