विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया का 'घमंडी हेड' तोड़ने के बाद जो बात कह दी वो दुनियाभर के क्रिकेटर कान खोलकर सुन रहे होंगे

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद ऐसा बयान दिया है, जिसे पूरी दुनिया कान खोलकर सुन रही होगी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया की हार की कहानी लिखी.

कोहली ने सेमीफाइनल में 84 रन बनाए.

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद ऐसा बयान दिया है, जिसे पूरी दुनिया कान खोलकर सुन रही होगी. कोहली ने  सेमीफाइनल में 84 रन बनाकर भारत की चार विकेट से शानदार जीत में बड़ा योगदान दिया. कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इस जीत के बाद कोहली ने पारी की सबसे अच्‍छे पहलू पर बात करते हुए कहा- 

मुझे लगता है कि मेरी टाइमिंग. क्रीज पर संयम, मैं बिल्‍कुल भी निराश महसूस नहीं कर रहा था. मैं एक के बाद एक रन बनाकर खुश था. जब एक बल्लेबाज के तौर पर आप गैप में सिंगल लेने में गर्व महसूस करने लगते हैं तो आपको पता चलता है कि आप अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. आपको पता है कि आप एक बड़ी पार्टनरशिप करने जा रहे हैं और अपनी घबराहट को थोड़ा कम करके लक्ष्य का पीछा करने की ओर बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेल में और आज, मेरे लिए यही सबसे सुखद बात थी. 

मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे दिन की तरह ही था. मुझे लगता है कि जब मैंने शतक बनाया था, तब मैंने लगभग सात चौके लगाए थे. मेरे लिए यह सिर्फ परिस्थितियों को समझने, उसके अनुसार अपने खेल को तैयार करने, स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में है, क्योंकि इस पिच पर पार्टनरशिप सबसे अहम चीज है और उस दिन और आज मेरा एकमात्र कोशिश पर्याप्त साझेदारियां बनाना था.

 

हेड थे भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द


भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की चुनौती को पूरी तरह से ध्‍वस्‍त करके रख दिया. मैच शुरू होने से पहले ट्रेविड हेड को भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द माना जा रहा था, जिन्‍होंने इससे पहले भारत का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल, वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का खिताब जीतने का भी सपना तोड़ दिया था. जिसके बाद सेमीफाइनल में भी वह भारत के सबसे बड़ा सिरदर्द माने  जा रहे थे, मगर भारतीय गेंदबाजों ने उन्‍हें ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया और 39 रन पर आउट कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को 49.3 ओवर में 264 रन पर समेट दिया, जिसके बाद भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : स्‍टीव स्मिथ भारत से हार का सदमा नहीं कर पाए बर्दाश्‍त, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के 12 घंटे के अंदर लिया संन्‍यास

विराट कोहली ने अपनी चेजमास्टर स्किल का खुलासा कर ही दिया, कहा- मैं इस एक चीज के हिसाब से अपने खेलने का स्टाइल तय करता हूं

टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात सुन गरजे भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान, बोले- सबको पहले से मालूम था, अगर इतने पेशेवर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share