विराट कोहली ने शतक के करीब गंवाया विकेट तो केएल राहुल भड़के, गुस्से में कहा- मैं मार...VIDEO

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में शतक के करीब विराट कोहली ने खराब शॉट से अपना विकेट गंवाया तो केएल राहुल उनसे नाराज नजर आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul after Virat Kohli was out

विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल

Story Highlights:

विराट कोहली शतक से चूके

विराट कोहली पर भड़के केएल राहुल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया की जीत में दोहरी ख़ुशी फैंस को विराट कोहली के शतक पर मिलने वाली थी. कोहली जब शतक के करीब 84 रन पर खेल रहे थे. तभी उन्होंने एडम जैम्पा के सामने बड़ा शॉट खेला और कैच आउट हो गए. इस पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े केएल राहुल ने विराट कोहली को कुछ कहा. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

विराट कोहली की शॉट पर भड़के राहुल 


दरअसल, 265 रन के चेज में टीम इंडिया को जब 45 गेंद में 40 रन की दरकार रह गई थी. तभी विराट कोहली ने पारी के 43वें ओवर में एडम जैम्पा के सामने चौथी गेंद में लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में शॉट खेला. जिस पर बेन ने शानदार कैच लपका और कोहली अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली के आउट होने पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े केएल राहुल ने उनसे कहा कि मैं मार रहा था यार. राहुल की बात से साफ़ है कि वह कोहली की शॉट से काफी नाराज थे. क्योंकि राहुल सहित सभी भारतीय फैंस विराट कोहली का शतक देखना चाहते थे और कोहली ने एक खराब शॉट से सभी फैंस का दिल तोड़ दिया. 

टीम इंडिया की फाइनल में एंट्री 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के एक समय 43 रन पर दो विकेट गिर गए थे. फिर विराट कोहली ने मोर्च संभाला और 98 गेंद में पांच चौके से 84 रन की दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से चेज को हासिल किया और इसके साथ ही लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share