RCB को आईपीएल ट्रॉफी जिताना चाहता है 6 छक्के ठोकने वाला 23 साल का सूरमा, कहा- विराट भैया का...

प्रियांश आर्य अभी दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने नौ पारियों में दो शतकों की मदद से 602 रन बनाए हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

प्रियांश आर्य.

प्रियांश आर्य.

Highlights:

प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार छह छक्के लगाए थे.

प्रियांश आर्य, विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008 से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन अभी तक खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे कई बड़े सितारे इस टीम के लिए खेल चुके हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब दिल्ली के एक उभरते हुए क्रिकेटर का कहना है कि मौका मिलने पर वह आरसीबी के लिए खेलना चाहेगा और टीम को विजेता बनाना चाहेगा. इस खिलाड़ी का नाम है- प्रियांश आर्य. उन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए एक ओवर में लगातार छह छक्के ठोक दिए थे. वे युवराज सिंह के बाद टी20 में लगातार छह छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

 

प्रियांश ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में आईपीएल में खेलने के सवाल पर कहा, 'मेरी पसंदीदा टीम आरसीबी है क्योंकि विराट भैया बहुत पसंद है. मैदान पर उनकी आक्रामकता का बहुत सम्मान करता हूं तो आरसीबी बहुत पसंद है.' इस 23 साल के बल्लेबाज ने कहा कि कोहली को ही वे इंस्पिरेशन मानते हैं. वे उन्हीं की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. उनके बारे में दिल्ली के इस खिलाड़ी ने कहा, 'अभी तो विराट ही मेरे आदर्श हैं क्योंकि वे लगातार रन बनाते हैं. वे मुख्य मैचों को अपने दम पर जिताते हैं. अभी मैं उनसे मिला नहीं हूं.'

 

छह छक्के ठोकने पर प्रियांश ने क्या कहा

 

प्रियांश अभी दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने नौ पारियों में दो शतकों की मदद से 602 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 75.25 की है जबकि स्ट्राइक रेट 198 की है. छह छक्के ठोकने के बारे में उन्होंने कहा कि जिस बॉलर के सामने यह किया वह उनका दोस्त है. मैच के बाद वह उनसे मिले थे. उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में यह बात चल रही थी कि अगर बाएं हाथ का स्पिनर बॉलिंग के लिए आता है तो मैं हमला करूंगा. चौथे सिक्स के बाद मुझे लगने लगा कि मैं छह छक्के लगा सकता हूं. मैच के बाद मैं उससे मिला था. वह परेशान था लेकिन मैंने उसे समझाया कि ऐसा होता रहता है.'

 

प्रियांश ने कहा कि क्रिकेट में आने में उन्हें परिवार से पूरी मदद मिली. उन्होंने कभी पढ़ाई के लिए जोर नहीं डाला. प्रियांश का पहला लक्ष्य दिल्ली की लाल गेंद क्रिकेट टीम में जगह बनाना है. वे अभी सफेद गेंद क्रिकेट ही खेल पाए हैं. इसके बाद आगे जाना है.

 

ये भी पढ़ें

'बाबर आजम जिद्दी है, उसके साथ काम करना काफी मुश्किल है', पूर्व चीफ सेलेक्टर ने खोली पोल, कहा- वो बिल्कुल तैयार नहीं था कि...

टीम इंडिया को बड़ा झटका, सबसे तगड़े बल्लेबाज को लगी चोट, दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से हुआ बाहर

PAK vs SL: पाकिस्तानी बल्लेबाज में दिखा शाकिब अल हसन का डर, तेजी से दौड़कर पहुंचा क्रीज पर, गेंदबाज की छूटी हंसी, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें