चेतन शर्मा सेलेक्टर की भूमिका में आए नज़र, दलीप ट्रॉफी 2023 के लिए चुनी नॉर्थ जोन की टीम

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक बार फिर से सेलेक्टर की भूमिका में नज़र आए. उन्हें हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रतिनिधि के तौर पर चुना था और अनुभव के आधार पर वे चयन समिति के मुखिया बने.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक बार फिर से सेलेक्टर की भूमिका में नज़र आए. इस बार उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के लिए नॉर्थ जोन की टीम चुनी. चेतन शर्मा को हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रतिनिधि के तौर पर चुना था और अनुभव के आधार पर वे चयन समिति के मुखिया बने. चेतन शर्मा दो बार भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर रहे. एक विवादित स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था. उनके पद छोड़ने के बाद से टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का पद खाली है. अभी यह तय नहीं है कि अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा. चेतन नॉर्थ जोन से सेलेक्शन पैनल का हिस्सा बने थे.

 

नॉर्थ जोन टीम चुनने के लिए हुई मीटिंग में सीनियर क्रिकेट प्रशासक अनिरुद्ध चौधरी कन्वीनर के तौर पर मौजूद रहे. चौधरी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रहे हैं. नॉर्थ जोन में आने वाली एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे. अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि चेतन शर्मा ने सीनियोरिटी के चलते मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने न्यूज 18 से कहा, 'बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक हरेक स्टेट एसोसिएशन जोनल सेलेक्शन मीटिंग के अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकती है. हरियाणा ने चेतन शर्मा को चुना. उन्होंने इसकी सदारत की क्योंकि वे सबमें सबसे सीनियर थे.'

 

'चेतन शर्मा के रहने से टीम चुनने में मिली मदद'

 

चौधरी ने आगे कहा कि चेतन के रहने से पूरी प्रक्रिया के दौरान काफी गंभीरता रही और सब कुछ पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से हुआ. उन्होंने कहा, 'उनकी मौजूदगी अनमोल रही. वे पूर्व चीफ सेलेक्टर रहे हैं जिससे चर्चा के दौरान काफी मदद मिली. उन्होंने इन खिलाड़ियों को काफी करीब से देखा है और इसके चलते काफी अच्छी जानकारी दी. वे पिछले साल भी मीटिंग में आए थे लेकिन तब बीसीसीआई सेलेक्टर के तौर पर थे. मैं कह सकता हूं कि जिन भी मीटिंग का मैं हिस्सा रहा हूं उनमें यह सबसे ज्यादा फलदायक रही है. सब कुछ पेशेवर और मित्रतापूर्वक हुआ. टीम को आप देखेंगे तो वह काफी मजबूत है. वह मेरिट के आधार पर चुनी गई है और सभी सेलेक्टर एक पेज पर हैं.'

 

दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 जून से होना है. इसके लिए नॉर्थ जोन ने मनदीप सिंह की कप्तानी ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है.

 

दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम


मनदीप सिंह (कप्तान ), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, अंकित कलसी, प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार, पुलकित नारंग, निशांत सिंधू, मनन वोहरा, जयंत यादव, बलतेज सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सिद्धार्थ कौल, आबिद मुश्ताक.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 से टीम इंडिया में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर? दोनों की सेहत पर आई बड़ी अपडेट
'मैंने नहीं, विराट ने झगड़ा शुरू किया', नवीन उल हक ने कोहली को ठहराया लड़ाई का जिम्मेदार, बताया कैसे बिगड़ी थी बात
Ashes 2023: 13 साल से एशेज सीरीज में इंग्लैंड का कोई कप्तान नहीं लगा पाया शतक, आखिरी बार इस खिलाड़ी ने किया था कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share