IND vs ENG: डेब्यू मैच में आकाश दीप ने एक नहीं बल्कि दो बार जैक क्रॉली के उखाड़े स्टम्प्स, नो बॉल डालने के बाद इस तरह खतरनाक स्विंग से लिया बदला, VIDEO

Akash Deep: आकाश दीप ने जैसा सोचा था उनका डेब्यू उसी तरह हुआ और इस गेंदबाज ने शुरुआत में ही भारत को 3 अहम सफलताएं दिला दी. आकाश ने बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप को पवेलियन भेजा.

Profile

Neeraj Singh

जैक क्रॉली और आउट करने के बाद आकाश दीप

जैक क्रॉली और आउट करने के बाद आकाश दीप

Highlights:

Akash Deep: आकाश दीप ने अपने डेब्यू पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया

Akash Deep: आकाश दीप ने इस दौरान जैक क्रॉली को दो बार आउट किया

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की जैसे ही शुरुआत हुई, टीम इंडिया की तरफ से बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया. आकाश दीप (Akash Deep) को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने के बाद तोहफा मिला. ऐसे में इस गेंदबाज ने आते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बाउंस और स्विंग से कहर बरपाना शुरू कर दिया. इस बीच आकाश को पहला विकेट भी मिला जो जैक क्रॉली का था. आकाश ने क्रॉली को ड्रीम डिलीवरी डाली जो स्विंग होकर उनका ऑफ स्टम्प उखाड़ गई. लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल डाल करार दे दिया. इसे देख रोहित शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ.

 

लेकिन आकाश को उनके टेस्ट करियर का पहला विकेट 10वें ओवर में मिला जब बेन डेक्ट के बल्ले का किनारा लगकर गेंद सीधे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के हाथों में चली गई. डकेट 21 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ये गेंदबाज यहीं नहीं रुका बल्कि आकाश ने इसी ओवर में ओली पोप को भी चलता किया. चौथी गेंद पोप के फ्रंट फुट पर लगी और अंपायर ने lbw करार दे दिया.

 

 

 

क्रॉली से लिया बदला


इसके बाद 12वां ओवर आया जब क्रॉली टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए काफी घातक साबित हो रहे थे. ऐसे में आकाश ने ठीक वही पुरानी गेंद डाली और क्रॉली एक बार फिर पूरी तरह चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. क्रॉली 42 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए.

 

भारतीय टीम चौथा टेस्ट जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेल रही है. ऐसे में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप पर पूरा दारोमदार है. पहले सेशन तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. आर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा. मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये टेस्ट बेहद अहम होने वाला है. अगर इंग्लैंड की टीम ये टेस्ट गंवाती है तो टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं कर पाएंगे ऐसा, कप्तानी पर अहम अपडेट

बड़ी खबर: भारत- इंग्लैंड टॉस के तुरंत बाद बेन स्टोक्स को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को अचानक लौटना पड़ा घर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share