Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की जैसे ही शुरुआत हुई, टीम इंडिया की तरफ से बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया. आकाश दीप (Akash Deep) को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने के बाद तोहफा मिला. ऐसे में इस गेंदबाज ने आते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बाउंस और स्विंग से कहर बरपाना शुरू कर दिया. इस बीच आकाश को पहला विकेट भी मिला जो जैक क्रॉली का था. आकाश ने क्रॉली को ड्रीम डिलीवरी डाली जो स्विंग होकर उनका ऑफ स्टम्प उखाड़ गई. लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल डाल करार दे दिया. इसे देख रोहित शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
लेकिन आकाश को उनके टेस्ट करियर का पहला विकेट 10वें ओवर में मिला जब बेन डेक्ट के बल्ले का किनारा लगकर गेंद सीधे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के हाथों में चली गई. डकेट 21 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ये गेंदबाज यहीं नहीं रुका बल्कि आकाश ने इसी ओवर में ओली पोप को भी चलता किया. चौथी गेंद पोप के फ्रंट फुट पर लगी और अंपायर ने lbw करार दे दिया.
क्रॉली से लिया बदला
इसके बाद 12वां ओवर आया जब क्रॉली टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए काफी घातक साबित हो रहे थे. ऐसे में आकाश ने ठीक वही पुरानी गेंद डाली और क्रॉली एक बार फिर पूरी तरह चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. क्रॉली 42 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम चौथा टेस्ट जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेल रही है. ऐसे में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप पर पूरा दारोमदार है. पहले सेशन तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. आर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा. मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये टेस्ट बेहद अहम होने वाला है. अगर इंग्लैंड की टीम ये टेस्ट गंवाती है तो टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें: