IND vs ENG, Ben Stokes Bowling : भारत के खिलाफ राजकोट में 434 रनों की बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा फैसला लेने का मन बनाया. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा था कि वह गेंदबाजी नहीं करेंगे. लेकिन अब सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद बेन स्टोक्स ने अपने कंधे खोले और उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इसी बीच रांची टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप से जब ये सवाल पूछा गया कि स्टोक्स इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करेंगे या नहीं? इस पर पोप ने बड़ा सटीक जवाब दे डाला.
ADVERTISEMENT
स्टोक्स कर सकते हैं गेंदबाजी
23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ओली पोप ने बेन स्टोक्स की गेंदबाजी को लेकर कहा कि बिल्कुल वह गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उसने ड्रेसिंग रूम में खुद के गेंदबाजी करने की बात को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन अगर उन्हें पूरा विश्वास होगा तो वह जरूर रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते नजर आएंगे. हम चाहेंगे कि स्टोक्स आगामी टेस्ट मैच में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए.
पिछले साल हुई थी सर्जरी
वहीं स्टोक्स की बात करें तो पिछले साल 2023 के नवंबर माह में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह अपनी फिटनेस को पूरी तरह से हासिल करने में लगे हुए हैं. जबकि स्टोक्स के घुटने की चोट उससे भी पुरानी है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान तीन टेस्ट मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी. जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भी वह गेंदबाजी करते नजर नहीं आए थे. इस तरह स्टोक्स करीब आठ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
स्टोक्स ने किया गेंदबाजी अभ्यास
स्टोक्स ने रांची पहुंचने के बाद गेंदबाजी में जमकर हाथ आजमाया और काफी देर तक नेट्स में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी भी की. स्टोक्स ने इससे पहले बताया था कि भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. लेकिन राजकोट टेस्ट मैच में हार के बाद उन्होंने संकेत दिया कि रिकवरी जितने समय में सोचा था, उससे काफी जल्दी हुई है. वहीं इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने भी स्टोक्स के रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने की उम्मीद जताई थी.
स्टोक्स के पास ख़ास दोहरा जड़ने का मौका
स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड के लिए 197 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए अगर रांची टेस्ट मैच में तीन विकेट और लेकर विकेटों का दोहरा पूरा करते हैं तो वह पांच दिन तक खेले जाने वाले क्रिकेट में 6000 टेस्ट रन और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-