भारत आकर भीगी बिल्ली नहीं बनती इंग्लैंड की टीम, 64 मैचों में से इतने टेस्ट में फहरा चुकी है जीत का परचम

England Test record in India: इंग्लिश टीम टेस्ट सीरीज के लिए 16वीं बार भारत आ रही. अब तक के दौरों पर उसने 64 मैच खेले और 14 जीते व 22 गंवाए. 

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड पहली बार भारत में टेस्ट खेलने आया है.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड पहली बार भारत में टेस्ट खेलने आया है.

Highlights:

England Test record in India: इंग्लैंड ने भारत में चार बार टेस्ट सीरीज जीती है.

England Test record in India:इंग्लैंड आखिरी बार 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज जीता था.

England Test record in India: भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी को हैदराबाद में पांच टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में टकराएंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच डेढ़ महीने तक क्रिकेट के सबसे बड़े और पुराने फॉर्मेट में एकदूसरे को हराने की जद्दोजहद शुरू हो जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम का घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है और 2012 के बाद से उसने घरेलू जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. लेकिन उसे आखिरी बार यहां पर इंग्लैंड ने ही हराया था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी. इंग्लिश टीम का वैसे भी भारत में रिकॉर्ड बहुत खराब नहीं है. उसने यहां पर हमेशा कड़ी लड़ाई लड़ी है. 2021 में पिछले दौरे पर भी उसने पहला टेस्ट जीतकर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी. अब जा लेते हैं कि इंग्लैड क्रिकेट टीम का भारत में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है.

 

इंग्लिश टीम टेस्ट सीरीज के लिए 16वीं बार भारत का दौरा कर रही है. अब तक के 15 दौरों पर उसने 64 मैच खेले हैं. इनमें से 14 जीते हैं तो 22 गंवाए हैं. वहीं 28 मुकाबले ऐसे रहे हैं जो ड्रॉ रहे. इंग्लैंड ने भारत दौरे पर अभी तक की 15 टेस्ट सीरीज में से चार जीती हैं और तीन ड्रॉ कराई है. बाकी की आठ सीरीज में उसे हार मिली है. इंग्लिश टीम ने आखिरी बार 2012 में एलिस्टर कुक की कप्तानी में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब चार टेस्ट की सीरीज खेली गई थी और इसमें इंग्लैंड 2-1 से विजयी रहा था. हालांकि इसके बाद से दो सीरीज में उसे हार मिली है. इस दौरान नतीजा भारत के पक्ष में 4-0 और 3-1 रहा था.

 

इंग्लैंड ने कब से शुरू किया भारत दौरा

 

इंग्लैंड सबसे पहले 1993-34 में भारत दौरे पर आया था. उस समय तीन टेस्ट खेले गए थे जिसमें इंग्लिश टीम 2-0 से जीती थी. इसके बाद 1951-52 में जब दोनों टीमें भारत में आमने-सामने हुईं तब पांच टेस्ट मुकाबले खेले गए और 1-1 से सीरीज बराबरी पर छूटी. इसके बाद भारत ने 1961-62 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज जीती. यह टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लिश टीम पर उसकी सीरीज जीत भी थी जो सात सीरीज के बाद आई थी.  

 

भारत-इंग्लैंड के बीच भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज के नतीजे


1933-34 = इंग्लैंड जीता (2-0)
1951-52 = ड्रा (1-1)
1961-62 = भारत जीता (2-0)
1963-64 = ड्रॉ (0-0)
1972-73 = भारत (2-1)
1976-77 = इंग्लैंड (3-1)
1981-82 = भारत (1-0)
1984-85 = इंग्लैंड (2-1)
1992-93 = भारत (3-0)
2001-02 = भारत (1-0)
2005-06 = ड्रॉ (1-1)
2008-09 = भारत (1-0)
2012 = इंग्लैंड (2-1)
2016-17 = भारत (4-0)
2021 = भारत (3-1)

 

इन सीरीज के अलावा भारत में दोनों टीमों के बीच 1980 में मुंबई में गोल्डन जुबली टेस्ट खेला गया था. इसे इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से जीता था. 

 

ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ियों को गालियां देने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी को ICC ने सिखाया सबक, बीच टूर्नामेंट सुनाई सजा

BCCI Awards: शुभमन गिल-दीप्ति शर्मा साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जानिए बीसीसीआई अवार्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट
IND vs ENG: ऋषभ पंत फिट होते तो 4 छक्कों से चकनाचूर कर देते इंग्लैंड के सबसे बड़े ऑलराउंडर का ये रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share