IND VS ENG: जो रूट और ओली रॉबिंसन के बीच 102 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड (England) की टीम 353 रन पर ढेर हो गई. दूसरे दिन भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और अंग्रेजों के बचे हुए तीनों विकेट पर कब्जा किया. जडेजा ने ओली रॉबिंसन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेज इंग्लैंड को 353 रन पर रोक दिया. जो रूट (Joe Root) 274 गेंद पर अंत तक 122 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी ने 7 विकेट गंवाकर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया था. और 15 ओवरों के भीतर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो टीम ने पहले दिन 7 विकेट और दूसरे दिन 3 विकेट निकाले. मोहम्मद सिराज ने 2, डेब्यूटेंट आकाश दीप ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 विकेट और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया.
ADVERTISEMENT
आकाश दीप का धमाकेदार प्रदर्शन
भारत की तरफ से अंग्रेजों को शुरुआती झटके देने में सबसे अहम योगदान आकाश दीप का रहा. इस गेंदबाज ने टीम के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया और तीन अहम विकेट चटकाए. 12वें ओवर तक टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी और तीनों विकेट ही आकाश ने लिए. आकाश ने बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप को आउट किया. इसके बाद अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया. दोनों ने जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज 112 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था.
लेकिन इसके बाद जो रूट और बेन फोक्स (Ben Foakes) के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. लेकिन तभी मोहम्मद सिराज की तेज तर्रार गेंदों ने बेन फोक्स और टॉम हार्टली को चलता कर दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवा दिए थे. सिराज ने फोक्स को 47 रन पर चलता किया लेकिन तब तक वो रूट के साथ छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर चुके थे. रूट ने भी इस दौरान अपना शतक पूरा किया. रूट को कोई भी भी भारतीय गेंदबाज नहीं रोक पाया. जो रूट के करियर का ये 31वां शतक था. इसके बाद क्रीज पर ओली रॉबिंसन आए और इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पहले 300 और फिर 350 का आंकड़ा पार किया. लेकिन रवींद्र जडेजा की फिरकी में अंत के तीनों बल्लेबाज फंस गए और भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें: