IND vs ENG: कुलदीप- अश्विन की फिरकी की मार से अंग्रेज पहले दिन पस्त, रोहित- जायसवाल की फिफ्टी, 218 रन के जवाब में भारत 83 रन पीछे

IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में सिर्फ 83 रन पीछे है और 1 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं.

Profile

Neeraj Singh

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं

IND vs ENG: रोहित और शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा. पहले कमाल की गेंदबाजी और फिर धांसू बल्लेबाज के दम पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को बैकफुट पर ढकेल दिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 218 रन पर ही घुटने टेक गई. कुलदीव यादव ने 5 विकेट, आर अश्विन ने 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में धमाका कर दिया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 की साझेदारी की. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया 83 रन पीछे है. 

 

 

 

रोहित- जायसवाल की धांसू शुरुआत

 

इंग्लैंड के जरिए बनाए गए 218 रन के जवाब में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहली गेंद से ही अंग्रेज गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया. दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी का ये नतीजा था कि 21वें ओवर तक ही टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए. जायसवाल और रोहित दोनों तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी शोएब बशीर की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाने के चक्कर में जायसवाल चूक गए और वो स्टम्प आउट हो गए. इस बल्लेबाज ने 58 गेंद पर 57 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

 

इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल आए. शुभमन गिल ने रोहित का साथ देना शुरू किया. शुभमन ने भी सेट होने में ज्यादा समय नहीं लगाया और शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. रोहित 83 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगा 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं गिल 39 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
 

कुलदीप का पंजा और अश्विन के 4 विकेट

 

इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. शुरुआत में ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे. ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बना लेगी. लेकिन कुलदीप यादव ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने बेन डकेट को 27 रन पर अपना शिकार बनाया. इसके बाद ओली पोप को भी कुलदीप ने 11 पर चलता कर दिया. क्रॉली एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पा रहा था. इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के रूप में 175 के कुल स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवाया और इसके बाद अश्विन और कुलदीप ने टीम को ऑलआउट करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और पूरी टीम 218 रन पर ढेर हो गई.

 

इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 108 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 79 रन बनाए.  इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29 और बेन फोक्स ने 24 रन बनाए. लेकिन कुलदीप यादव के पांच विकेट और आर अश्विन के 4 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम एक बार फिर सीरीज में भारतीय स्पिनरों की फिरकी में नाचती हुई दिखी. भारत के स्पिनर्स ने मिलाकर कुल 10 विकेट ले लिए. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: सरफराज खान-ध्रुव जुरेल दो मौकों पर हुए एक-दूसरे के खिलाफ, रोहित शर्मा ने दिया किसका साथ और क्यों खफा हुए कुलदीप?

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने कुलदीप के गेंद डालने से पहले ही बता दिया कैसे आउट होंगे ओली पोप, धर्मशाला टेस्ट के इस गजब Video ने मचाई धूम

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन को 100वें टेस्ट मैच में उनकी पत्नी और बच्चों के सामने राहुल द्रविड़ ने दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI ने शेयर की तस्वीर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share