R Ashwin 100 Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के मैदान पर चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस बीच डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने अपनी तेज तरार्र गेंदों से इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को हिला दिया और कुल 3 विकेट अपने नाम किए. लेकिन इस बीच जिस एक गेंदबाज ने नया इतिहास बनाया वो आर अश्विन थे. अश्विन को 22वें ओवर में रोहित गेंदबाजी के लिए लाए और अश्विन ने आते ही जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया. आर अश्विन ने बेयरस्टो को lbw किया और इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लिए.
ADVERTISEMENT
सबसे आगे अश्विन
भारत की तरफ से वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अब 99 टेस्ट में कुल 502 विकेट हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने कुल 23 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया है. दूसरे टेस्ट में अश्विन भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. अश्विन ने इस दौरान भागवत चंद्रशेखर के 95 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
जेम्स एंडरसन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज
अश्विन अब भारत के पहले और ओवरऑल दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत- इंग्लैंड सीरीज में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. जेम्स एंडरसन पहले नंबर पर हैं. बता दें कि अश्विन अगर इस टेस्ट में 2 और विकेट ले लेते हैं तो अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अश्विन को दो और विकेट चाहिए. कुंबले ने 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लिए हैं. वहीं अश्विन के नाम अब 59 टेस्ट में 349 विकेट हो चुके हैं.
अश्विन कुंबले के जरिए लिए गए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 35 बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है. वहीं अश्विन ने 34 बार ये कमाल किया है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अश्विन 1000 रन बनाने वाले और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कुल 3214 रन और 102 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: