IND vs ENG, KL Rahul Ruled Out and Jasprit Bumrah Rest : इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच से केएल राहुल जहां पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को पहले तीन टेस्ट मैच के बाद चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दे डाली.
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले तीन टेस्ट मैच लगातार खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है. ये फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर किया गया है.
ADVERTISEMENT
राहुल बाहर और बुमराह की जगह कौन आया ?
इसके बाद बीसीसीआई ने केएल राहुल पर जानकारी देते हुए बताया कि वह फिट नहीं होने के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हैं. जबकि वह पांचवा टेस्ट मैच तभी खेल सकेंगे जब पूरी तरह से फिट हो सकेंगे. राहूल की जांघ में पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्द उठा था. इसके बाद से वह अभी तक टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम से जोड़ रखा है. जबकि बुमराह की जगह तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने वाले मुकेश कुमार को फिर से टेस्ट टीम इंडिया में जोड़ लिया गया है.
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :-
25-29 जनवरी, पहला टेस्ट, हैदराबाद- 28 रन से जीती इंग्लैंड
2-6 फरवरी, दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम - 106 रन से जीती टीम इंडिया
15-19 फरवरी, तीसरा टेस्ट, राजकोट - 434 रन से जीती टीम इंडिया
23-27 फरवरी, चौथा टेस्ट, रांची
7-11 मार्च, पांचवां टेस्ट, धर्मशाला
ये भी पढ़ें :-