IND vs WI: स्मृति मांधना-रेणुका सिंह के दमदार खेल से भारत ने दर्ज की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत, वेस्ट इंडीज को 211 रन से धूल चटाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्मृति मांधना और रेणुका सिंह के दमदार खेल के बूते पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 211 रन से धूल चटाई. 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते 103 रन पर ही सिमट गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Highlights:

स्मृति मांधना ने 91 रन की पारी खेली जो उनका लगातार 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा.

रेणुका सिंह ने पहली बार वनडे में पांच विकेट चटकाए.

भारत ने महिला वनडे में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्मृति मांधना और रेणुका सिंह के दमदार खेल के बूते पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 211 रन से धूल चटाई. 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते 103 रन पर ही सिमट गई. रेणुका सिंह ने 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए और मेहमान टीम की बैटिंग को तबाह कर दिया. भारत ने महिला वनडे में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने स्मृति मांधना की 91 रन की पारी से नौ विकेट पर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत के टॉप ऑर्डर ने इस मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया और इस वजह से टीम 300 के पार पहुंच गई. भारत के टॉप सात बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया और टॉप छह में न्यूनतम स्कोर 26 रन रहा. यह वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला रहा. सीरीज का दूसरा मुकाबला भी यहीं पर 24 दिसंबर को खेला जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज का आगाज बहुत बुरा रहा. पारी की पहली ही गेंद पर कियाना जोसेफ रन आउट हो गई. कप्तान हैली मैथ्यूज भी खाता नहीं खोल सकी और रेणुका सिंह की पहली शिकार बनीं. रेणुका ने खतरनाक बल्लेबाज डियांड्रा डॉटिन (8) को आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. टिटास साधु ने रशदा विलियम्स (3) को रवाना कर विंडीज टीम का स्कोर चार विकेट पर 11 रन कर दिया. आलिया एलन (13), शबिका गजनबी (3), जायदा जेम्स (9) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. हरमनप्रीत कौर ने एक हाथ से कैच लेकर आलिया की पारी का अंत किया. इससे भारत ने 52 पर सात विकेट हासिल कर लिए.

एफी फ्लेचर ने वेस्ट इंडीज को पहुंचाया 100 के पार

 

शेमेन कैंपबेल ने 21 रन बनाकर क्रीज पर टिकने का जज्बा दिखाया लेकिन रेणुका ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए. करिश्मा रामहरक ने दो चौकों से 11 रन बनाए और एफी फ्लेचर ने 24 रन की नाबाद पारी खेली जिससे वेस्ट इंडीज ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. रेणुका के अलावा भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने दो व दीप्ति शर्मा व टिटास को एक-एक विकेट मिला.

स्मृति मांधना की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग

 

भारत ने स्मृति के साथ ओपनिंग जोड़ी के साथ प्रयोग जारी रखे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में प्रतिका रावल को आजमाया. इस नई जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए 110 रन जोड़े. डेब्यू कर रही प्रतिका ने चार चौकों से 40 रन की पारी खेली. इस 24 साल की खिलाड़ी को 10वें ओवर में जीवनदान भी मिला. वह उस समय तीन रन पर बल्लेबाजी कर रही थी. उन्होंने अपनी पारी के चारों चौके लेग साइड में जड़े. वहीं स्मृति ने जोरदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिफ्टी पूरी की. यह पिछले पांच मैचों में उनका लगातार पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. वह 102 गेंद में 13 चौकों से 91 रन बनाने के बाद आउट हो गई. हालांकि इस पारी के जरिए उन्होंने महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

भारत के टॉप ऑर्डर की जबरदस्त बैटिंग

 

स्मृति के अलावा बाकी बल्लेबाजों में हरलीन देओल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), ऋचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाए. इससे भारतीय टीम ने 300 रन के आंकड़े को पार किया. जेमिमा ने तीन चौके व एक छक्का तो ऋचा ने चार चौके और एक छक्के के साथ तेजी से रन जुटाए. वेस्ट इंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं. बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए. भारतीय टीम ने आखिरी तीन ओवर में केवल 20 रन बनाए और चार विकेट गंवाए जिसमें से तीन विकेट जेम्स के नाम रहे.

ये भी पढ़ें

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का पतन शुरू हुआ, खिलाड़ी कमरों में रो रहे थे, फिर अफगानिस्तान से शिकस्त ने हमें तोड़ दिया, इमाम उल हक का सनसनीखेज़ खुलासा 

IND vs ENG: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, जो रूट की सालभर बाद वापसी, बेन स्टोक्स बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share