Mohammed Siraj Dinesh Karthik: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने मैच के तीसरे दिन चार विकेट लिए और इंग्लैंड को 319 रन के स्कोर पर निपटाने में अहम भूमिका निभाई. इससे भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 126 रन की अहम बढ़त मिली. फिर यशस्वी जायसवाल (104) के शतक और शुभमन गिल (65) के अर्धशतक के बूते दो विकेट पर 196 रन पर बनाकर कुल 322 रन की बढ़त बना ली. मोहम्मद सिराज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कमेंटेटर्स से बात करते हुए अपनी रणनीति पर बात की. इस दौरान उनके व दिनेश कार्तिक के बीच भी चर्चा हुई और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जिक्र भी हुआ. जैसे ही आरसीबी की बात आई वैसे ही ठहाके सुनाई पड़े. सिराज और कार्तिक दोनों आरसीबी के लिए खेलते हैं. जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई.
ADVERTISEMENT
सिराज से तीसरे दिन के खेल के बाद दिनेश कार्तिक ने पूछा कि वे दूसरे टेस्ट में नहीं खेले तो एक-दो सप्ताह तक उन्होंने क्या किया. भारतीय बॉलर ने कहा, 'कुछ नहीं परिवार के साथ था. एन्जॉय किया. पांच दिन तो ब्रेक था. उसके बाद ट्रेनिंग शुरू हो गई. जो ट्रेनिंग भेजी गई उस पर काम किया. बॉलिंग की. घर पर बैठकर टेस्ट मैच भी देख रहा था. जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) की यॉर्कर भी याद आ रहे थे. फिर मैंने सोचा कि सही टाइम है यॉर्कर डालने का. जो सोचा वो किया और विकेट भी मिली.'
कार्तिक सिराज से बोले- सर बुलाने के लिए थैंक्स मियां
कार्तिक ने फिर टिप्पणी की और कहा, 'बहुत अच्छा मियां. आपने मुझे सर बुलाया. अगले दो महीने के लिए ऐसा ही मेंटेन करो. अच्छी बात है. बहुत बढ़िया बॉलिंग की.' यह सुनकर सिराज हंसी नहीं रोक पाए. लेकिन कार्तिक की टिप्पणी पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'शुक्रिया डीके भाई. आरसीबी में मिलते हैं.' उनके यह कहते ही सभी लोग हंस पड़े. सिराज, कार्तिक के साथ दीप दासगुप्ता ने भी ठहाके लगाए.
सिराज ने बताई इंग्लिश टीम को आउट करने की रणनीति
सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बॉलिंग के बारे में कहा कि भारतीय बॉलर्स ने एक ही जगह पर बॉलिंग कराने की रणनीति अपनाई. ज्यादा फेरबदल नहीं किया और इंग्लिश बल्लेबाजों को गलती करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज डॉट बॉल नहीं खेलते हैं. वे अटैक करने के लिए जाते हैं. ऐसे में एक ही जगह पर बॉल कराकर उनपर दबाव बनाया गया.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज के शिकारी खेल के बाद यशस्वी जायसवाल दहाड़े, राजकोट में भारत के आगे इंग्लैंड के बैजबॉल की खुली पोल
IND vs ENG: इंग्लैंड के प्रदर्शन पर फूटा उनके पूर्व कप्तान का गुस्सा, बैजबॉल के समर्थकों को बताई असलियत
Yashasvi Jaiswal ने 3 टेस्ट में दूसरी बार उड़ाया शतक, जैसबॉल से इंग्लैंड के उड़ाए होश, सचिन-कांबली और शास्त्री की कर ली बराबरी