भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का जलवा रहा. भारतीय तेज गेंदबाज ने छह विकेट चटकाए जिससे इंग्लिश टीम 253 रन के स्कोर पर निपट गई. बुमराह ने इस दौरान ऑली पोप को जिस तरह से आउट किया उससे सोशल मीडिया पर माहौल बन गया. देश-दुनिया की सीमाओं से परे जाकर क्रिकेट के चाहने वालों ने उन्हें खूब सराहा. पाकिस्तान से भी बुमराह को काफी शाबाशी मिली. उनकी इस गेंद ने दिग्गज पेसर वकार यूनुस को भी खुश कर दिया. अपने जमाने के तूफानी बॉलर और यॉर्कर के जरिए बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए बुमराह को सराहा.
ADVERTISEMENT
क्रिकेट प्रॉडक्शन से जुड़े हेमंत बुच ने बुमराह के पोप को बोल्ड करने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने वकार को टैग करते हुए कहा, क्या यह गेंद आपको किसी की याद दिला रही है? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जवाब देते हुए 4 फरवरी को लिखा, 'हेमंत किसी के बारे में नहीं सोच सकता. बुमराह का जादू है.' इन दोनों के ट्वीट के जवाब में वाहवाह खान नाम के एक यूजर ने वकार के ब्रायन लारा को बोल्ड करने का वीडियो पोस्ट किया. इसमें पाकिस्तानी दिग्गज वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान को यॉर्कर के जरिए बोल्ड करते हैं. इस गेंद पर लारा जमीन पर लगभग गिर जाते हैं. ऐसा ही कुछ-कुछ बुमराह पोप के साथ करते हैं.
बुमराह ने पूरे किए 150 टेस्ट विकेट
बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में पोप के अलावा जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टली और जेम्स एंडरसन को आउट किया. इनमें से इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स भी एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड हुए. बुमराह ने चौथी बार टेस्ट मैच में छह विकेट लेने का कमाल किया. उन्होंने इससे पहले वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में ऐसा किया था. वे अब भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. दिलचस्प बात है कि एशियाई पेसर्स में सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड वकार के ही नाम है. बुमराह उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद कही जोरदार बात, बोले- ज्यादा चढ़ाओ मत...