Yashasvi Jaiswal ने 3 टेस्ट में दूसरी बार उड़ाया शतक, जैसबॉल से इंग्लैंड के उड़ाए होश, सचिन-कांबली और शास्त्री की कर ली बराबरी

यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 122 गेंद में शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इस सीरीज का दूसरा सैकड़ा रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में शतक लगाया.

यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में शतक लगाया.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.

यशस्वी जायसवाल हैदराबाद टेस्ट में शतक से चूक गए थे.

Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में शतक उड़ा दिया. तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इस युवा ओपनर ने 122 गेंद में शतक पूरा किया. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है. इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में उन्होंने दूसरी बार 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने विशाखापतनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए थे जो उनके करियर का पहला दोहरा शतक था. इससे पहले हैदराबाद में वह शतक लगाने से चूक गए थे और 80 रन पर आउट हुए थे.

 

यशस्वी राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन पीठ में दिक्कत की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए. वे 104 रन बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए. उन्हें पीठ में समस्या के चलते मैदान में फिजियो की मदद लेनी पड़ी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया.

 

 

यशस्वी का जैसबॉल क्रिकेट

 

यशस्वी ने राजकोट में अंग्रेजों को उनके ही तरीके से जवाब दिया और आक्रामक अंदाज अपनाकर खेल बदल दिया. वे एक समय 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने रवैया बदला और अगली 49 गेंद में 65 रन बनाकर शतक पूरा किया. उनके शतक ने ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा को भी खुश कर दिया. जैसे ही यशस्वी ने सैकड़ा पूरा किया तो रोहित भी उछल पड़े. भारत की दूसरी पारी में कप्तान का बल्ला नहीं चला. वह 19 रन बनाने के बाद जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था.

 

 

यशस्वी ने की दिग्गजों की बराबरी

 

यशस्वी 22 साल के हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शतक उड़ा चुके हैं. 23 साल से कम उम्र में भारतीयों में एक सीरीज में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं जिन्होंने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक लगाए थे. जायसवाल ने दो शतक के साथ दिलीप वेंगसरकर (वेस्ट इंडीज, 1978), रवि शास्त्री (इंग्लैंड, 1984), सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया, 1991) और विनोद कांबली (श्रीलंका, 1993) की बराबरी की.

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG, 3rd Test: राजकोट टेस्ट की प्‍लेइंग इलेवन में 10 खिलाड़ियों से ही खेलने पर क्‍यों मजबूर हुई टीम इंडिया? जानिए वजह
IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ शून्य पर सवार जॉनी बेयरस्टो, पुछल्ले बल्लेबाजों से भी खराब हैं आंकड़े
India vs England: आर अश्विन समेत 5 भारतीय खिलाड़ी सीरीज के बीच टीम से बाहर, जानें इंग्लैंड के कितने नाम शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share