IND vs ENG: मोहम्मद सिराज के शिकारी खेल के बाद यशस्वी जायसवाल दहाड़े, राजकोट में भारत के आगे इंग्लैंड के बैजबॉल की खुली पोल

IND vs ENG 3rd Test: भारत ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड पर 322 रन की बढ़त ले ली. यह सब हुआ मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बूते.

Profile

Shakti Shekhawat

राजकोट टेस्ट में रवींद्र जडेजा (बीच में) और मोहम्मद सिराज ने कमाल की बॉलिंग की.

राजकोट टेस्ट में रवींद्र जडेजा (बीच में) और मोहम्मद सिराज ने कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

भारत को राजकोट टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त मिली.

भारत के 445 रन के जवाब में इंग्लिश टीम 319 रन ही बना सकी.

IND vs ENG 3rd Test: भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है. गेंदबाजों के शानदार खेल के बाद यशस्वी जायसवाल (104) के शतक के बूते उसने तीसरे टेस्ट में 322 रन की बढ़त ले ली. जायसवाल 104 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए. उनके आतिशी खेल के बूते भारतीय टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति दो विकेट पर 196 रन के साथ की. शुभमन गिल 64 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव (3) हैं. इससे पहले मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में गजब की गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 126 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई.

 

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन पर सिमट गई. उसने सुबह दो विकेट पर 207 रन से खेलना शुरू किया लेकिन तीसरे दिन आठ विकेट 112 रन में गंवा दिए. मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश पारी को ढहाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 84 रन देकर चार विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 151 गेंद में 23 चौके और दो छक्के लगाते हुए 153 रन बनाए. भारतीय टीम इस मुकाबले में अब आर अश्विन के बिना खेल रही है. वे दूसरे दिन के खेल के बाद पर्सनल वजहों से घर चले गए थे.

 

 

जायसवाल का आतिशी शतक


भारत ने दूसरी पारी में धीमी शुरुआत की. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए. वे जो रूट की गेंद पर स्लॉग स्वीप शॉट लगाने की कोशिश में पगबाधा आउट हुए. हालांकि इसके बाद जायसवाल और गिल ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने कोई जोखिम लिए बिना इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया. जायसवाल एक समय 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे. यहां से उन्होंने गियर बदले और अगली 49 गेंद में 65 रन जोड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया. उन्होंने जेम्स एंडरसन के ओवर से हमलावर अंदाज अपनाया. भारतीय पारी के 27वें ओवर में आखिरी तीन गेंद पर छक्का, चौका और चौका उन्होंने लगाया. अगले ओवर में टॉम हार्टली को लगातार दो छक्के ठोककर अर्धशतक पूरा किया. फिर लगातार दो ओवर में रेहान अहमद और जो रूट को छक्के लगाकर वे 80 के पार हो गए. फिर मार्क वुड की गेंद को चौके के लिए भेजकर उन्होंने लगातार दूसरा टेस्ट शतक लगाया.

 

 

पाटीदार का नहीं खुला खाता


जायसवाल की देखादेखी शुभमन ने रंग बदले और मार्क वुड को छक्का व चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. वे पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे. हालांकि इसके बाद जायसवाल कमर में दर्द से जूझते दिखाई दिए. उन्होंने दो बार फिजियो की मदद ली लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार नौ चौकों व पांच छक्कों से 104 रन बनाने के बाद वे रिटायर हो गए. उनकी जगह भरने आए रजत पाटीदार का खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे 10 गेंद खेलने के बाद हार्टली की एक कमजोर गेंद पर मिडविकेट पर रेहान को कैच दे बैठे. वे पहली पारी में पांच रन बना पाए थे. इसके बाद शुभमन और कुलदीप ने बाकी खेल बिना नुकसान के निकाल दिया.

 

इंग्लैंड की पहली पारी में क्या हुआ

 

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन तक चली. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही उसने जो रूट (18) का विकेट गंवाया. वे रात के स्कोर में नौ रन ही जोड़ सके और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलकर दूसरी स्लिप में खड़े जायसवाल को कैच दे बैठे. 21 पारियों में यह नौवीं दफा है जब बुमराह ने इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज का विकेट झटका हो. रूट के इस आसान विकेट के तुरंत बाद कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया. बेयरस्टो तेजी से टर्न लेती गेंद को बैकफुट में खेलकर पगबाधा आउट हुए.  बेयरस्टो ने हालांकि रिव्यू लिया लेकिन यह भारतीय टीम के पक्ष में ही रहा. इस तरह इंग्लैंड के इस खिलाड़ी टीम का एक रिव्यू खराब कर दिया.

 

 

स्टोक्स के विकेट के बाद फिसली इंग्लिश पारी


शतकवीर डकेट को किस्मत का साथ मिला और कुलदीप की गेंद पर रोहित ने उनका कैच टपका दिया. इसका फायदा लेकर इंग्लिश ओपनर ने 150 रन पूरे किए. कप्तान बेन स्टोक्स के साथ उन्होंने 35 रन जोड़े. डकेट फिर कुलदीप का शिकार बने. उन्होंने बाहर जाती गेंद पर कवर पर शॉट लगाया और शुभमन गिल ने आसान कैच पकड़ लिया. कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने जडेजा पर हावी होने का प्रयास किया लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं थी और बुमराह ने डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लेकर लंच के बाद सबसे बड़ा विकेट दिलाया. इंग्लैंड ने आखिरी पांच विकेट 20 रन में गंवाए.

 

इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट 20 रन में गिरे

 

स्टोक्स के बाद अगली गेंद पर बेन फोक्स (13) सिराज की गेंद पर आउट हो गए और उनका कैच रोहित ने मिड ऑन पर लपका. सिराज ने फिर रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन के विकेट झटक लिए. वहीं जडेजा ने टॉम हार्टली का विकेट लिया. ऐसे में इंग्लैंड की पारी 319 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से सभी बॉलर्स को विकेट मिले. कुलदीप-जडेजा को दो-दो तो बुमराह व अश्विन के नाम एक-एक कामयाबी रही.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को तबाह करने वाला खतरनाक खिलाड़ी T20 World Cup 2024 से बाहर, साल भर नहीं खेल पायेगा क्रिकेट!
चेतेश्वर पुजारा ने छठे नंबर पर उतर T20 स्टाइल में ठोका शतक, IND vs ENG में मौका न मिलने पर 103 की स्ट्राइक से उड़ाया 63वां सैकड़ा
IND vs ENG, 3rd Test: राजकोट टेस्ट की प्‍लेइंग इलेवन में 10 खिलाड़ियों से ही खेलने पर क्‍यों मजबूर हुई टीम इंडिया? जानिए वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share