रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर इन 5 दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल, जानें किसने क्या कहा

रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उनकी रिटायरमेंट पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया और अपना रिएक्शन दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

rohit sharma

1/7

|

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित ने 7 मई को ये ऐलान किया. रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चौथे मैच में खेला था.
 

rohit sharma

2/7

|

रोहित शर्मा ने इसके बाद खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर कर लिया और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी संभाली. हालांकि अंत में टीम इंडिया 1-3 से सीरीज हार गई. लेकिन इसके बाद रोहित ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब दिलाया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रोहित की रिटायरमेंट पर किन दिग्गजों ने क्या कहा है.
 

rohit sharma

3/7

|

सुरेश रैना- रोहित शर्मा की परंपरा अलग है. वो एक चैंपियन और सच्चे लीडर हैं. वो शानदार खिलाड़ी हैं. भारतीय क्रिकेट पर उनका अलग प्रभाव पड़ा है और उनकी कमी सालों तक खलेगी.
 

rohit sharma

4/7

|

मोहम्मद कैफ- रोहित शर्मा ने 40 की औसत से रन बनाए हैं. ये औसत खराब नहीं है. उनका सफर शानदार रहा है. वो इसे और आगे बढ़ा सकते थे. लेकिन उन्होंने किसी और के लिए जगह बनाई क्योंकि उन्हें पता है कि वो अब और ज्यादा अपना योगदान नहीं दे सकते हैं.
 

rohit sharma

5/7

|

वीरेंद्र सहवाग- मैं तो उनके इस फैसले से चौंक गया हूं. उन्होंने पहले कहा था कि वो सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो रिटायर हो रहे हैं. लेकिन कुछ तो हुआ है जो उन्होंने ऐसा फैसला लिया है.
 

rohit sharma

6/7

|

युवराज सिंह- टेस्ट क्रिकेट आपसे काफी चीजों का मांग करता है. तुमने सबकुछ दिया. एक धांसू खिलाड़ी से तुम लीडर बनकर टॉप पर गए. तुम्हारा सफर शानदार रहा है. तुम पर गर्व है.
 

rohit sharma

7/7

|

अनिल कुंबले- वो जिस तरह से खिलाड़ियों को एक साथ लेकर आते थे वो कमाल है. वो ऐसे कप्तान थे जिनते आसपास खिलाड़ी खुद को आरामदायक महसूस करते थे. वो कुछ भी करते हैं दिल से करते हैं. वो ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं और इसी के लिए दुनिया रोहित शर्मा को याद करेगी.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp