हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और डेब्यू मैच में तबाही मचा दी. उन्होंने सात ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिए. हर्षित की शुरुआती तीन ओवर्स में जमकर कुटाई हुई थी, मगर इसके बाद उन्होंने एक ओवर में ही बेन डकेट और हैरी ब्रूक का विकेट लेकर मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान दिया. टीम इंडिया की जीत के बाद राणा ने अपने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर मचे बवाल पर पहली बार चुप्पी तोड़ी.
ADVERTISEMENT
दरअसल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह उस मुकाबले में शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, मगर फिर शिवम दुबे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर पर वह मैदान पर उतरे और तीन विकेट लिए. जिसे लेकर बवाल मच गया. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर समेत कुछ एक्स्पर्ट का कहना था कि यह रिप्लेसमेंट जैसा नहीं था. दुबे ऑलराउंडर हैं तो राणा तेज गेंदबाज.
हर्षित राणा ने दिया करारा जवाब
अब इस बवाल पर राणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आलोचकों ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा-
मेरा मानना है कि लोग हमेशा बात करते रहेंगे. मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं. मुझे इसे लेकर कोई टेंशन नहीं है. मेरा पूरा ध्यान अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करना है. कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसीलिए मैं खुद को हमेशा तैयार रखता हूं.
अपनी गेंदबाजी को लेकर राणा ने कहा-
मेरे खिलाफ उन्होंने रन बनाए, मगर मेरा पूरा ध्यान सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर था.मैंने अपनी लाइन एंड लेंथ पर पकड़ बनाए रखी और उससे सफलता मिली.
नागपुर में राणा ने कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में चार विकेट झटके थे. जबकि उसके बाद टी20 डेब्यू में तीन विकेट और फिर वनडे डेब्यू में भी तीन विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT