IND vs ENG : इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया से बाहर जडेजा सहित ये तीन धुरंधर, जानें दोनों टीमों की Playing XI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Profile

SportsTak

Jos Buttler, Rohit Sharma

रोहित शर्मा और जोस बटलर

Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम वनडे

IND vs ENG : इंग्लैंड ने जीता टॉस

IND vs ENG : टीम इंडिया की Playing XI आई सामने

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है. इसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया और टॉम बेंटन को जेमी ओवर्टन के जगह मौका दिया है. जबकि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव किए रवीन्द्र जडेजा, शमी और वरुण चक्रवर्ती को बाहर रखा. इनकी जगह कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप को मौका दिया गया है. 


क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया 


टीम इंडिया ने नागपुर वनडे मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक से ओडिशा के कटक में जीत दर्ज करके पहले ही 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करके अपने घर में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड की टीम जीत के साथ भारत दौरे की समाप्ति करना चाहेगी. 

भारत का पलड़ा भारी 


भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक वनडे इतिहास में 109 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया अभी तक 60 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि इंग्लैंड के नाम 44 जीत दर्ज हैं. इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा और दो मैच टाई रहे हैं. अब भारतीय टीम जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होना चाहेगी. 


टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.


इंग्लैंड की  Playing XI :- फिल साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, जानें 15 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

'अगर भारत के खिलाफ हम 3-0 भी हार जाते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता', तीसरे वनडे से ठीक पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share