रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 119 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और सात छक्के लगाए. रोहित के बल्ले से 16 महीने बाद वनडे में शतक निकला. इस शतक से उन्होंने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो उन्हें संन्यास की सलाह दे रहे थे.
ADVERTISEMENT
लंबे इंतजार के बाद बल्ले से शतक निकलने के बाद रोहित काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि वो काफी सालों से खेल रहे हैं और वह जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है. बीसीसीआई के भारतीय कप्तान का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा
जब लोग कई सालों तक खेलते हैं और इतने रन बनाते हैं.मैंने लंबे समय तक खेला यह खेल खेला हैं और मैं जानता और समझता हूं कि मुझसे क्या अपेक्षा की जा रही है,इसलिए यह वहां जाकर चीजें करना है, मैंने आज जो किया वह मेरी चीजों में से एक था
मैंने यह खेल काफी समय से खेला है और मैं जानता हूं तथा समझता हूं कि मुझसे क्या अपेक्षित है, इसलिए यह मैदान पर जाकर चीजें करना है. आज मैंने जो किया वह मेरी ही चीजों में से एक था.
जैसा कि मैंने कहा कि मैं यहां काफी समय से हूं, इसलिए एक या दो बार मैच मेरे मन को नहीं बदल सकते. मेरे लिए यह बाकी दिन जैसा ही था.
भारतीय कप्तान ने आगे कहा-
हमें अपना काम करना है और हमारा काम मैदान पर जाकर खेलना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है.जब तक आप मैदान पर हैं और आपको पता है कि आपको अपना बेस्ट देना है और यही सबसे ज़्यादा मायने रखता है.
हर बार जब मैं मैदान पर उतरता हूं और खेलने के लिए बाहर निकलता हूं तो मैं बस कोशिश और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.कभी-कभी ऐसा होता है और कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता.जब तक मैं इस बारे में क्लीयर हूं कि मैं क्या करना चाहता हूं, तब तक यही सब मायने रखता है और कुछ भी मायने नहीं रखता है.
उन्होंने आगे कहा-
जब आपने इतने रन बनाए हैं और आपने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है तो आपको बस उसी मानसिकता पर वापस लौटने की जरूरत है कि कैसे रन बनाए जाएं.
रोहित शर्मा के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से धूल चटाकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT










