पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक इतिहास बनने वाला है. कराची में खेले जाने वाले इस मुकाबले से रेहान अहमद डेब्यू करने जा रहे हैं. वे इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष क्रिकेटर हैं. रेहान अहमद के डेब्यू से इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू का 73 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अभी तक यह रिकॉर्ड ब्रायन क्लोज के नाम रहा है जिन्होंने 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल 149 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. रेहान की डेब्यू टेस्ट में उम्र 18 साल 126 दिन की है. दिलचस्प बात है कि रेहान मूल रूप से पाकिस्तान से ही आते हैं. उनका परिवार यहीं से इंग्लैंड जाकर बसा था. अब वे यहीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने जा रहे हैं और वो भी टेस्ट के जरिए.
ADVERTISEMENT
रेहान के पिता नईम अहमद भी क्रिकेटर रहे हैं. वे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे. बाद में वे इंग्लैंड चले गए. उनके तीन बेटे हैं और तीनों क्रिकेट खेलते हैं. रेहान के बड़े भाई रहीम अहमद और छोटे भाई फरहान अहमद इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट की सैकंड डिवीजन में खेल रहे हैं.
जनवरी में अंडर-19 और दिसंबर में टेस्ट
रेहान लेग स्पिनर हैं. जनवरी 2022 में वे इंग्लैंड की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड को फाइनल तक ले जाने में अहम रोल निभाया था. हालांकि भारतीय टीम के हाथों खिताबी मुकाबले में इंग्लिश टीम को हार मिली थी. रेहान ने अभी तक तीन फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें वे एक शतक भी लगा चुके हैं. वे काउंटी क्रिकेट में लेस्टरशर के लिए खेलते हैं. उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही पांच विकेट भी चटकाए थे.
रेहान ने अभी तक सात लिस्ट ए और 19 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. वे दी हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा थे. भले ही उनका टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान में होने जा रहा हो लेकिन वे काफी समय से इंग्लिश टीम के साथ समय बिता रहे थे. जुलाई में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी तब भी यह युवा खिलाड़ी इंग्लिश कैंप का हिस्सा था.