BAN vs AFG: धर्मशाला मैदान की कंडीशन पर उठे सवाल, दो अफगान खिलाड़ी चोटिल होते-होते बचे, कोच ने जताई नाराजगी

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड कुछ महीनों पहले ही बिछाई गई है. बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच में मैदान की दिक्कतें सामने आईं जिसने टीमों की चिंता बढ़ाई है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

मुजीब उर रहमान. (Getty Images)

मुजीब उर रहमान. (Getty Images)

Highlights:

धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाने हैं.बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच धर्मशाला में खेला गया.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में मैदान को लेकर सवाल उठे हैं. अफगान टीम के कोच जॉनाथन ट्रॉट मैच के नतीजे के बाद मीडिया से बातचीत में इस बारे में चिंता जाहिर की. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और अजमत ओमरजई को फील्डिंग के दौरान फंसते हुए देखा गया था. मुजीब का घुटना डाइव लगाते हुए धंस गया था. वहीं ओमरजई शॉट को रोकते हुए लड़खड़ा गए थे. इस बारे में ट्रॉट ने कहा कि मुजीब किस्मतवाले रहे कि गंभीर चोट से बच गए. इस मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बैटिंग करते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम 156 रन पर सिमट गई थी. इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने 15.2 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया था.

 

ट्रॉट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धर्मशाला की पिच वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी के लिए तैयार थी या नहीं इस पर वह टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन इस मैदान के चलते मुकाबले को मदद नहीं मिली. आईसीसी को सभी मैदानों की जांच करनी चाहिए. धर्मशाला में इस वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेल जाने हैं. इनमें भारत-न्यूजीलैंड की टक्कर भी शामिल हैं. अब यहां पर 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड का मैच होगा. 

 

ट्रॉट ने कहा, 'अगर खिलाड़ियों को भरोसा नहीं है कि डाइव लगानी चाहिए या नहीं... हम दुनियाभर में क्रिकेट देखते हैं जहां खिलाड़ियों को फील्डिंग सुधारने के लिए सिखाया और प्रोत्साहित किया जाता है. और जब खिलाड़ियों को चोटिल होने की चिंता होती है... मेरा मानना है कि हम भाग्यशाली रहे कि मुजीब को गंभीर चोट नहीं लगी. हां, उसे घुटने के साथ डाइव नहीं करना चाहिए था. लेकिन हमने अहमदाबाद में ऐसे ही डेवॉन कॉनवे को देखा था, इसलिए आयोजकों को देखना चाहिए. मैं किसी पर दोष नहीं मढ़ रहा लेकिन आगे के लिए नज़र रखना जरूरी है.'

 

मार्च में धर्मशाला से शिफ्ट हो गया था भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट

 

साल 2023 की शुरुआत में धर्मशाला मैदान के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट को इंदौर शिफ्ट किया गया था. हाल ही में खबरें आई थीं कि मैदान पर जो घास लगाई गई है उसमें आईसीसी टीम की जांच में फंगस सामने आई थी. वर्ल्ड कप को देखते हुए धर्मशाला के मैदान को रिवैंप किया गया था. बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने भी कहा कि मैदान भारी था. गेंद तेजी से नहीं जा रही थी.

 

ये भी पढ़ें
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI', कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत
SA vs SL: एडन मार्करम ने ठोका वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, आतिशी बैटिंग से दिल्ली में लगा रिकॉर्ड्स का मेला
Salaam Cricket: कौन है टीम इंडिया का सुपरमैन? सुनील गावस्कर ने खोला राज, इस ऑस्ट्रेलियाई को लेकर दे दी चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share